Dictionaries | References

धन्वन्तरि

   { dhanvantariḥ, dhanvantari }
Script: Devanagari

धन्वन्तरि     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
DHANVANTARI I   A deva who was a preceptor in Āyurveda.
1) Origin.
The devas and asuras together churned the milky ocean, Kṣīrābdhi, to salvage Amṛta (Nectar) from it. After thousand years there arose from the ocean a deva with a Kamaṇḍalu (water-pot of ascetics) in one hand and a daṇḍa in the other. That deva was Dhanvantari, [Śloka 31, Sarga 45, Bāla Kāṇḍa, Vālmīki Rāmāyaṇa] . The birth of Dhanvantari from the ocean of Milk is described in [Chapter 29 of Harivaṁśa] thus: Prosperous-looking Dhanvantari rising above the waterlevel of Kṣīrābdhi stood worshipping Mahāviṣṇu. Viṣṇu gave him the name of Abja. Dhanvantari is thus known by the name of Abja also. Dhanvantari bowing to Viṣṇu said “Prabho, I am your son. Allot to me yajñabhāga”. Vtṣṇu replied thus: “Portions of yajña have already been allotted. Because you were born after the devas you cannot be considered as one among them. You will be born again in the world for a second time and then you will be a celebrity. In your second life even from while in the womb you will have knowledge of Aṇimā and Garimā. Therefore you will be born as a deva incarnate. You will write in eight divisions a book on Āyurveda; your second life will be in Dvāpara yuga.” After having said so much Viṣṇu disappeared.
2) Rebirth of Dhanvantari.
Suhotra, King of Kāśi, in the second Dvāpara yuga had two sons, Śala and Gṛtsamada. Śunaka was the son of Gṛtsamada. Śala got a son, Ārṣṭiṣeṇa. Kāśa was born to Ārṣṭiṣeṇa. To Kāśa was born Dīrghatapas (Dhanvā). For a long time Dhanvā did not have any children and so he went and did penance to propitiate Abjadeva. Abjadeva (Dhanvantari) was pleased and was born as a son to Dhanvā. Dhanvā named the boy as Dhanvantari and the latter taught his disciples Āyurveda, by parts, eight in number. From Dhanvantari in order were born Ketumān-- Bhīmaratha--Divodāsa. [Chapter 29, Harivaṁśa] .
3) Dhanvantari and Parikṣit.
There is a story in the purāṇas that when Takṣaka went and bit Parīkṣit to kill him, a Viṣahāri (one who cures those infected with snake venom) rushed to save the king but was bribed and sent back by Takṣaka. There are indications in the Purāṇas to show that the Viṣahāri under reference was Dhanvantari though it is stated that Kaśyapa was the person involved. (See under Takṣaka).
4) Dhanvantari and Manasādevī.
In the [Kṛṣṇajanma  Khaṇḍa of Brahmavaivarta Purāṇa] there is a story connecting Dhanvantari with Manasādevī, a serpentgoddess. Once Dhanvantari with his disciples was going to Kailāsa. On the way Takṣaka made a venom-spitting hiss. At once one of the disciples of Dhanvantari boldly went and plucked the diamond on the head of Takṣaka and threw it to the ground. Hearing this Vāsuki, King of serpents, sent to Dhanvantari thousands of serpents under the leadership of Droṇa, Puṇḍarīka and Dhanañjaya. The poisonous breath of all these serpents joined together made the disciples of Dhanvantari swoon. Immediately Dhanvantari by a medicine made from vanaspati made all his disciples recover and then sent all the serpents to a swoon. When Vāsuki heard this he sent the serpent-maid, Manasādevī, a disciple of Śiva, to face Dhanvantari. Manasādevī and Gaḍūra were both disciples of Śiva. But Dhanvantari was a follower of Gaḍūra. Manasādevī made all the disciples of Dhanvantari swoon but the latter because of his great proficiency is Viṣavidyā soon brought back his disciples to normal. When Manasādevī found that it was impossible to defeat Dhanvantari or his disciples by using poison Manasādevī took the triśūla given to her by Śiva and aimed it at Dhanvantari. Seeing this Śiva and Brahmā appeared before them and pacifying them sent them all their way.
DHANVANTARI II   (Amṛtācārya). An eminent medical scientist born in the ambaṣṭha caste. There is no reference anywhere in the Purāṇas regarding any relationship between the two Dhanvantaris. There is the following story about Amṛtācārya in Ambaṣṭhācāracandrikā. Once Gālava Maharṣi went to the forest to collect darbha and firewood. He walked for long and felt thristy and hungry. Then he saw a girl coming that way with water and Gālava quenched his thirst taking water from her. Pleased with her the Maharṣi blessed her saying “May you get a good son.” The girl replied that she was still unmarried. Gālava then made a figure of a male with darbha and told her to get a child from that figure. She was a Vaiśya girl named Vīrabhadrā and she got a beautiful child of that darbha male. Because the boy was born to a Vaiśya of a brahmin male he belonged to the Ambaṣṭha caste. The boy was named Amṛtācārya.

धन्वन्तरि     

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi
noun  आयुर्वेद के जन्मदाता जो आयुर्वेद के सबसे बड़े आचार्य और देवताओं के वैद्य माने जाते हैं   Ex. धन्वन्तरि समुद्र-मंथन के समय समुद्र से निकले थे ।; धनतेरस के दिन धन्वन्तरि की पूजा की जाती है ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
धन्वंतरि धनन्तर धनंतर
Wordnet:
benধন্বন্তরী
gujધનવંતરી
kanಧನ್ವಂತರಿ
kasدَنوَنتَرِ , دَنٛتَر
kokधन्वंतरी
malധന്വന്തരി
marधन्वंतरी
oriଧନ୍ୱନ୍ତରୀ
panਧੰਵੰਤਰੀ
sanधन्वन्तरिः
tamதன்வந்திரி
urdدَھنوَنتری , دَھنَنتر

धन्वन्तरि     

धन्वन्तरि n.  देवताओं का वैद्य एवं ‘आयुर्वेदशास्त्र’ का प्रवर्तक देवता । समुद्रमंथन के समय, यह अमृत का श्वेत कमंडलु हाथ में रख कर समुद्र से प्रकट हुआ [म.आ.१६.३७] । इसे आदिदेव, अमरवर, अमृतयोनि एवं अब्ज आदि नामांतर भी प्राप्त है । दुर्वासस् ने इंद्र को शाप दे कर, वैभवहीन बना दिया तब गतवैभव पुनः प्राप्त करने के लिये, देव दैत्यों ने क्षीरसमुद्र का मंथन किया । उस समुद्रमंथन से प्राप्त, चौदह रत्नों में से धन्वन्तरि एक था । समुद्र में से प्रकट होते समय, इसके हाथ में अमृतकलश था । जब यह समुद्र से निकला तब तेज से दिशाएँ जगमगा उठी [ह.वं.२९.१३] । यह विष्णु का अवतार एवं ‘आयुर्वेदप्रवर्तक’ देवता था [विष्णु.१.९.९६] ;[भा.१.३.१७,८.८.३१-३५] । इसे आयुर्वेदशास्त्र का ज्ञान इंद्र के प्रसाद से एवं चिकित्साज्ञान भास्कर के प्रसाद से प्राप्त हुआ था [भवि.१.७२] ;[मत्स्य.२५१.४] । समुद्रमंथन से निकलने के पश्चात्, विष्णु भगवान् को इसने देखा । उसे देख कर यह ठिठक गया । विष्णु ने इसे ‘अब्ज’ (पानी से जिसका जनम हुआ) कह कर पुकारा । पश्चात् इसने विष्णु से प्रार्थना की, ‘यज्ञ में मेरा भाग एवं स्थान नियत कर दिया जाय’ । विष्णु ने कहा, ‘यज्ञ के भाग एवं स्थान तो बँट गये है । किंतु अगले जन्म में तुम्हारी यह इच्छा पूरी होगी । उस जन्म में तुम विशेष ख्याति प्राप्त करोंगे । ‘अणिमादि’ सिद्धियॉं तुम्हें गर्भ से ही प्राप्त होगी, एवं तुम सशरीर देवत्व प्राप्त करोंगे । तुम ‘आयुर्वेद’ को आठ भागों में विभक्त करोंगे । एवं उस कार्य के लिये, लोग तुम्हें मंत्र से आहुति देने लगेंगे’। विष्णु के उस आशिर्वचनानुसार, धन्वन्तरि ने द्वापरयुग में काशिराज धन्व (सौनहोत्र) के पुत्र के रुप में पुनर्जन्म लिया । उस जन्म में, इसने भरद्वाज ऋषिप्रणीत ‘आयुर्वेद’ आठ विभागों में विभक्त किया, एवं प्रजा को रोगमुक्त किया [वायु.९२.९-२२] ; धन्वन्तरि २. देखिये । उस महान् कार्य के लिये, नित्यकर्मान्तर्गत पंचमहायज्ञ ‘वैश्वदेव’ में बलिहरण के समय, ‘धन्वंतरये स्वाहा’ कर के इसे यज्ञाहुति मिलने लगी । इस तरह इसकी विष्णु भगवान् के पास की गयी प्रार्थना सफल हुई । वैद्यक एवं शल्यशास्त्र में पारंगत व्यक्तिओं को आज भी ‘धन्वन्तरि’ कहा जाता है. [उ.सु.सं.टी. सू.१.३]
धन्वन्तरि n.  धन्वन्तरि देवता का स्वरुप वर्णन प्राचीन ग्रंथ में उपलब्ध है [भा.८.८.३१-३५] । आधुनिक भिषग्वर एवं वैद्य उसे ‘धन्वन्तरि स्तोत्र’ नाम से नित्य पठन करते हैः---
अथोदधेर्मथ्यमानात् काश्यपैरमृतार्थिभिः । उदतिष्ठन्महाराज पुरुषः परमाद्‍भुतः॥
दीर्घपीवरदोर्दण्डः कम्बुग्रीवोऽरुणेक्षणः। श्यामलस्तरुणः स्त्रग्वी सर्वाभरणभूषितः॥
पीतवासा महोरस्कः सुमृष्टमणिकुण्डलः । स्निग्धकुञ्चितकेशान्तः सुभगः सिंहविक्रमः ॥
अमृतापृर्णकलशं बिभ्रद्‍ वलयभूषितः । स वै भगवतः साक्षाद्‍ विष्णोरंशांशसंभवः ॥
धन्वन्तरिरिति ख्यातः आयुर्वेददृग् इज्यभाक्।
धन्वन्तरि की मूर्ति के बारे में, दक्षिण भारतीय तथा उत्तर भारतीय ऐसे कुल दो पाठ उपलब्ध हैं । उस प्रकार की मूर्तियॉं भी प्राप्त है । दक्षिण की धन्वन्तरि की मूर्ति आंध्र फार्मसी ने मद्रासे में तैयार की है । उत्तर की मूर्ति, गीर्वाणेंद्र सरस्वति कृत ‘प्रपंच सार’ ग्रंथानुसार तैयार की गयी है, एवं वह काशी में वैद्य त्र्यंबक शास्त्री के पास थी । दोनों मूर्तियों की तुलना करने पर पता चलता है कि, वे समान नहीं हैं । उन में दाहिनी ओर की वस्तुएँ बायीं ओर, तथा बायीं ओर की वस्तुएँ दाहिनी ओर दिखायी दी गयी हैं । दक्षिण की मूर्ति में दाहिने उपरवाले हाथ में चक्र है । काशी की मूर्ति के उसी हाथ में शंख है । दक्षिण के नीचवाले दाहिने के हाथ में जोंक है, तो काशी की मूर्ति के हाथ में अमृतकुंभ है । बाई ओर के हाथों के बारे में भी यही फर्क दिखाई देता हैं ।
धन्वन्तरि (अमृताचार्य) n.  एक आयुर्वेदशास्त्रज्ञ । यह अंबष्ठ ज्ञाति में पैदा हुआ था । आद्य धन्वन्तरि से इसका निश्चित क्या संबंध है, यह कह नही सकते । इसके जन्म के बारे में निम्नलिखित कथा उपलब्ध हैः
धन्वन्तरि (दिवोदास) n.  (सो. काश्य.) काशी के धन्वन्तरि राजा का पौत्र एवं आयुर्वेदशास्त्र का एक प्रमुख आचार्य । बाल्यकाल से ही यह विरक्त था । बडी प्रयत्न से इसे काशी का राजा बनाया गया [भवि.१.१] । विश्वामित्र का पुत्र सुश्रुत एवं वृद्ध नामक ब्राह्मण इसके प्रमुख शिष्य थे [भवि.प्रति.४.२०] ;[अग्नि.२६९.१] । इसने ‘काल्पवेद’ (काल्प-रोगों से क्षीण हुआ देह) की रचना की । काल्पवेद के दर्शन से रोग नष्ट हो जाते थे । सूश्रुत ने उसक पठन कर, सौ अध्यायों का ‘अश्रुत तंत्र’ का निर्माण किया [भवि.प्रति.४.९.१६-२३] । कई प्राचीन ग्रंथो में, इसे कल्पदत्त ब्राह्मण का पुत्र कहा गया है । विष्णु ने गरुड को आयुर्वेद सिखाया, एवं इसने वह गरुड से सीख लिया [गरुड.१.१९७.५५] । ब्रह्मवैवर्तपुराण में इसे शंकर का उपशिष्य कहा है [ब्रह्मवै. ३.५१] । अन्य कई स्थानों में, इसे कृष्णचैतन्य का शिष्य कहा है । एक बार यह कृष्णचैतन्य के पास गया । प्रकृति श्रेष्ठ या पुरुष श्रेष्ठ, इसके बारे में, इसका एवं कृष्णचैतन्य का विवाद हुआ । इसका कहना था, ‘प्रकृति से पुरुष श्रेष्ठ है’। किन्तु कृष्ण चैतन्य ने कहा, ‘दोनों भी श्रेष्ठ है’। कृष्णजी का कहना इसे मान्य हुआ एवं यह उसका शिष्य बन गया । कृष्णचैतन्य के शिष्यत्व की यह कहानी धन्वन्तरि ‘दिवोदास’ की ही है, या किसी अन्य धन्वन्तरि की, यह निश्चित रुप से कहना मुष्किल है ।
धन्वन्तरि II. n.  (सो. काश्य.) काशी देश का राजा, एवं ‘अष्टांग’ आयुर्वेदशास्त्र का प्रवर्तक । यह काशी देश के धन्व (धर्म) राजा पुत्र एवं दीर्घतपस् राजा की वंशज था । विष्णु भगवान् के आशीर्वाद से, समुद्रमंथन से उत्पन्न धन्वन्तरि नामक विष्णु के अवतार ने पृथ्वी पर पुनर्जन्म लिया । वही पुनरावतार यह था (धन्वन्तरि १. देखिये) । दूसरे युगपर्याय में से द्वापर युग में, काशिराज धन्व ने पुत्र के लिये, तपस्या एवं अब्जदेव की आराधना की । अब्जदेव ने धन्व के घर स्वयं अवतार लिया । गर्भ में से ही अणिमादि सिद्धियॉं इसे प्राप्त हो गयी थी । भारद्वाज ऋषि से इसने भिषक् क्रिया के साथ आयुर्वेद सीख लिया, एवं अपने प्रजा को रोगमुक्त किया । उस महान् कार्य के लिये, इसे देवत्व प्राप्त हो गया । इसने आयुर्वेदशास्त्र ‘अष्टांगों’ (आठ विभाग) में विभक्त किया । वे विभाग इस प्रकार हैः--१. काय (शरीरशास्त्र), २. बाल (बालरोग), ३. ग्र (भूतप्रेतादि विकार), ४. उर्ध्वाग (शिरोनेत्रादि विकार), ५. शल्य (शस्त्राघातादि विकार), ६. दंष्ट्रा (विषचिकित्सा), ७. जरा (रसायन), ८. वृष (वाजीकरण) [ह.वं.२९.२०] । इसे केतु नामक पुत्र था [ब्रह्म.१३.६५] ;[वायु.९.२२,९२] ;[ब्रह्मांड.३.६७.] ;[दे.भा.९.४१] । सुविख्यात आयुर्वेदाचार्य धन्वन्तरि दिवोदास इसका पौत्र वा प्रपौत्र था । उसके सिवा, इसके परंपरा के भेल, पालकाप्य आदि भिषग्वर भी ‘धन्वन्तरि’ नाम से ही संबोधित किये जाते है । विक्रमादित्य के नौ रत्नों में भी धन्वन्तरि नामक एक भिषग्वर था ।
धन्वन्तरि II. n.  सर्पदेवता मनसा तथा वैद्यविद्यासंपन्न धन्वन्तरि राजा के परस्परविरोध की एक कथा ब्रह्मवैवर्त पुराण कृष्णजन्मखंड में दी गयी है । एक दिन, धन्वन्तरि अपने शिष्यों के साथ कैलास की ओर जा रहा था । मार्ग में तक्षक सर्प अपने विषारी फूत्कार डालते हुए, इन पर दौडा । शिष्यों में से एक को औषधि मालूम होने के कारण, बडे ही अभिमान से वह आगे बढा । उसने तक्षक को पकड कर, उसके सिर का मणि निकाल कर, जमीन पर फेंक दिया । यह वार्ता सर्पराज वासुकि को ज्ञात हुई । उसने हजारों विषारी सर्प द्रोण, कालीय कर्कोट, पुंडरिक तथा धनंजय के नेतृत्व में भेजे । उनके श्वासोच्छ‍वास के द्वारा बाहर आई विषारी वायु से, धन्वन्तरि के शिष्य मूर्च्छित हो गये । धन्वन्तरि ने, वनस्पतिजन्य औषध से उन्हें सावधान कर के, उन सर्पो कों अचेत किया । वासुकि को यह ज्ञात हुआ । उसने शिवशिष्य मनसा को भेजा । मनसा तथा गढूर शिवभक्त थे । धन्वन्तरि, गढूर का अनुयायी था । जहॉं धन्वन्तरि था, वहॉं मनसा आई । उसने धन्वन्तरी के सब शिष्यों को अचेत कर दिया । इस समय स्वयं धन्वन्तरि भी, शिष्यों को सावधान न कर सका । मनसा ने स्वयं धन्वन्तरि को भी, मंत्रतंत्र से अपाय करने का प्रयत्न किया । किंतु वह असफल रही । तब शिव द्वारा दिया गया ब्रह्म वहॉं आये । उन्होंने वह झगडा मिटाया । अंत में मनसा तथा धन्वन्तरि ने एक दूसरे की पूजा की । उसके बाद सब सर्प, देव, मनसा तथा धन्वन्तरि, अपने स्थान खाना हुएँ [ब्रह्मवै. कृष्ण. १.५१]
धन्वन्तरि II. n.  धन्वन्तरि के नाम पर निम्नलिखित ग्रंथ प्रसिद्ध हैं---१. चिकित्सातत्त्व विज्ञान, २. चिकित्सादर्शन, ३. चिकित्साकौमुदी, ४. अर्जीर्णामृतमंजरी, ५. रोगनिदान, ६. वैद्यचिंतामणि, ७. वैद्य प्रकाश चिकित्सा, ८. विद्याप्रकाशचिकित्सा, ९. धन्वन्तरीय निघंटु, १०. चिकित्सासारसंग्रह, ११. भास्करसंहिता का चिकित्सातत्त्व विज्ञानतंत्र, १२. धातुकल्प, १३. वैद्यक स्वरोदय [ब्रह्मवै.२.१६] । इनके सिवा, इसने वृक्षायुर्वेद, अश्वायुवेंद तथा गजायुर्वेद का भी निर्माण किया था [अग्नि.२८२]

धन्वन्तरि     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
धन्वन्-तरि  m. m. (for °वनि-त्°), ‘moving in a curve’, N. of a deity to whom oblations were offered in the north-east quarter, [Kauś. 74] ; [Mn. iii, 85] ; [MBh. xiii, 4662] (where °तरेw.r. for °तरेः)
ROOTS:
धन्वन् तरि
of the sun, [MBh. iii, 155]
the physician of the gods (produced at the churning of the ocean with a cup of अमृत in his hands, the supposed author of the आयुर्-वेद, who in a later existence is also called दिवो-दास, king of काशि, and considered to be the founder of the Hindū school of medicine), [MBh.] ; [Hariv.] ; [R.] ; [Suśr.]
धान्व्°   Pur, [Rājat. vii, 1392] ()
N. of the author of a medical dictionary (perhaps the same mentioned among the 9 gems of the court of विक्रमादित्य), [Cat.]

धन्वन्तरि     

धन्वन्तरिः [dhanvantariḥ]   1 N. of the physician of the gods, said to have been produced at the churning of the ocean with a cup of nectar in his hand; cf. चतुर्दशरत्न.
 N. N. of the nine Ratnas at the court of Vikramāditya.
 N. N. of a deity to whom oblations were offered to the North-east quarter; [Ms.3.85.]
 N. N. of the sun; [Mb.3.3.25.]

धन्वन्तरि     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
धन्वन्तरि  m.  (-रिः)
1. The physician of the gods, who was produced at the churning of the ocean.
2. A celebrated physician; also काशिराज, being the same as the preceding in another existence: he appears to have been the founder of the Hindu medical school. 3. The sun.
4. A name of SIVA.
5. One of the nine gems of the court of VIKRAMĀDITYA. धनोः तन्निमित्त शल्यस्य अन्तं पारं ऋच्छति ऋ गतौइन् किच्च . समुद्रोत्थिते देववैद्यभेदे .

Related Words

धन्वन्तरि   धन्वंतरी   ধন্বন্তরী   ଧନ୍ୱନ୍ତରୀ   ਧੰਵੰਤਰੀ   ધનવંતરી   धन्वन्तरिः   தன்வந்திரி   ధన్వంతరి   ಧನ್ವಂತರಿ   ധന്വന്തരി   धनंतर   धनन्तर   चिकित्सातत्त्वज्ञान   गणवती   वैद्यराज्   धन्वन्तरिग्रस्ता   वैद्यराज   काशिपति   सुधोद्भव   गणवतीसुत   सुधापाणि   धन्वंतरि   काशिराज   शतभिषज्   नऊ रत्नें   केतुमत   केतुमत्   धन्व   वैद्यनाथ   सुश्रुत   नवरत्न   अब्ज   काशि   काश्य   नवन्   दिवोदास   दीर्घतमस्   सुषेण   अमृत   बलि   १६   भरद्वाज   देव   હિલાલ્ શુક્લ પક્ષની શરુના ત્રણ-ચાર દિવસનો મુખ્યત   ନବୀକରଣଯୋଗ୍ୟ ନୂଆ ବା   વાહિની લોકોનો એ સમૂહ જેની પાસે પ્રભાવી કાર્યો કરવાની શક્તિ કે   સર્જરી એ શાસ્ત્ર જેમાં શરીરના   ન્યાસલેખ તે પાત્ર કે કાગળ જેમાં કોઇ વસ્તુને   બખૂબી સારી રીતે:"તેણે પોતાની જવાબદારી   ਆੜਤੀ ਅਪੂਰਨ ਨੂੰ ਪੂਰਨ ਕਰਨ ਵਾਲਾ   బొప్పాయిచెట్టు. అది ఒక   लोरसोर जायै जाय फेंजानाय नङा एबा जाय गंग्लायथाव नङा:"सिकन्दरनि खाथियाव पोरसा गोरा जायो   आनाव सोरनिबा बिजिरनायाव बिनि बिमानि फिसाजो एबा मादै   भाजप भाजपाची मजुरी:"पसरकार रोटयांची भाजणी म्हूण धा रुपया मागता   नागरिकता कुनै स्थान   ३।। कोटी      ۔۔۔۔۔۔۔۔   ۔گوڑ سنکرمن      0      00   ૦૦   ୦୦   000   ০০০   ૦૦૦   ୦୦୦   00000   ০০০০০   0000000   00000000000   00000000000000000   000 பில்லியன்   000 மனித ஆண்டுகள்   1                  1/16 ರೂಪಾಯಿ   1/20   1/3   ૧।।   10   १०   ১০   ੧੦   ૧૦   ୧୦   ൧൦   100   ۱٠٠   १००   ১০০   ੧੦੦   ૧૦૦   
Folder  Page  Word/Phrase  Person

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP