Dictionaries | References

धर्मशर्मन

   
Script: Devanagari

धर्मशर्मन

धर्मशर्मन n.  एक ब्राह्मण । कश्यपकुल के विद्याधर ब्राह्मण के तीन पुत्रों में से, यह सब से कनिष्ठ था । इसके भाइयों में से वसुशर्मा तथा नामशर्मा ये दोनों बडे भाई विद्वान् थे । किंतु इसे विद्याध्ययन में रुचि नहीं थी । वृद्धापकाल में इसे अपने कृतकर्म पर पश्चात्ताप हुआ । पश्चात् एक सिद्ध के उपदेश के कारण, इसे आत्मज्ञान प्राप्त हुआ । इसने अपने मनोरंजन के लिये एक तोता पाल रखा था । एक बार उस तोते को बिल्ली ने खा लिया । तब अत्यंत दुखित हो कर, यह मृत हो गया । दूसरे जन्म में इसे शुक का ही जन्म हो गया, एवं पूर्वसंचित के कारण यह जन्मतः आत्मज्ञानी बना (पद्म.भू.१-३०।
धर्मशर्मन II. n.  वायुमत में व्यास की ऋक्‌‍शिष्य परंपरा के शाकपूर्ण रथीतर का शिष्य (व्यास देखिये) ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP