पार्वतीय n. महाभारत काल का एक राजा, जो कुपथ नामक दानव के अंश से उत्पन्न हुआ था
[म.आ.६१.५५८] ।
पार्वतीय II. n. दुर्योधन के मामा शकुनि का नामांतर ।
पार्वतीय III. n. महाभारतकालीन एक लोगसमूह । युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ के समय, ये लोग उपहार ले कर आये थे
[म.स.४८.७] । पांडवों के वनवास काल में जयद्रथ की सेना में शामिल हो कर, इन लोगों ने पांडवों पर आक्रमण किया था
[म.व.२५५.८] । भारतीययुद्ध में ये लोग कौरवदल में शामिल थे, एवं शाकुनि तथा उलूक के साथ रहा करते थे
[म.क.३१.१३] । पांडव वीरों ने इनका युद्ध में संहार किया
[म.श.१.२६] ।