Dictionaries | References

पूर्णदंष्ट्र

   
Script: Devanagari

पूर्णदंष्ट्र

पूर्णदंष्ट्र n.  एक नाग, जो कश्यप एवं कद्रू का पुत्र था [म.आ.३१.१२]
पूर्णदंष्ट्र II. n.  कुबेर के अनुचरों में से एक [दे.भा.१२.१०]
पूर्णदंष्ट्र III. n.  गंधमादन पर्वत पर रहने वाले रत्नभद्र यक्ष का पुत्र [स्कंद.४.१.३२] । इसे हरिकेश (पिंगल) नामक एक पुत्र था । इसका पुत्र हरिकेश शिवभक्त था, अतएव कुबेरभक्त पूर्णभद्र ने उसे घर से निकाल दिया । अन्त में शिव का कृपापात्र होकर हरिकेश, गणेश बन गया [मत्स्य. १८०] । स्कंदपुराण में, पूर्णभद्र को भी शिवभक्त कहा गया है ।
पूर्णदंष्ट्र IV. n.  मणिवर तथा देवजनी के ‘गुह्यक’ पुत्रों में से एक ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP