Dictionaries | References प पृथरश्मि Script: Devanagari Meaning Related Words पृथरश्मि प्राचीन चरित्रकोश | Hindi Hindi Rate this meaning Thank you! 👍 पृथरश्मि n. यति नामक यज्ञविरोधी लोगों में से एक । लोग यज्ञविरोधी होने के कारण, इंद्र की आज्ञा से लकडबग्घे के द्वारा मरवा डाले गये । इनमें से बृहद्गिरि, रायोवाज एवं पृथुरश्मि ही बच सके । इन्द्र ने इन तीनों का संरक्षण किया एवं उन्हें क्रमशः ब्रह्मविद्या, वैश्यविद्या एवं क्षत्रियविद्या सिखायी । पृथुरश्मि के अनुरोध पर इन्द्र ने इसे क्षात्रविद्या के साथ क्षत्रियों का सामर्थ्य भी प्रदान किया । इसके नाम से ‘पार्थुरश्म’ नामक साम प्रसिद्ध है, जिसका पठन-पाठन क्षत्रियों का तेज संवर्धित करता है [पं.ब्रा.१३.४.१७] ; यति देखिये । ब्रह्मांड पुराण में, पृथुरश्मि के पिता का नाम वरुत्रिन् कहा गया है [ब्रह्मांड.३.१.८३-८४] ; वरुत्रिन् देखिये । Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP