Dictionaries | References

पैठीनासे

   
Script: Devanagari

पैठीनासे

पैठीनासे n.  एक स्मृतिकार एवं ‘पैठनसि धर्मसूत्र’ नामक ग्रंथ का कर्ता । यद्यपि याज्ञवल्क्य स्मृति में इसका उल्लेख प्राप्त नहीं है, फिर भी यह काफी प्राचीनकालीन रहा होगा । धर्मशास्त्रांतर्गत श्राद्धसंबंधी इसके द्वारा दी बहुत सारी विधियॉं अथर्ववेद से मिलती जुलती है । अतः यह संभवतः अथर्ववेद परंपरा का रहा होगा । ‘स्मृतिचंद्रिका,’ ‘अपरार्क,’ ‘मिताक्षरा,’ एवं अन्य कई में ग्रंथों में इसके मतों के उद्धरण प्राप्त है ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP