Dictionaries | References

ब्रघ्नश्व

   
Script: Devanagari

ब्रघ्नश्व

ब्रघ्नश्व n.  एक राजा । एक बार श्रुतवर्मन नामक राजा को साथ ले कर अगस्त्य ऋषि इसके पास आया, एवं इससे धन की याचना करने लगा । इसने अगस्त्य ऋषि के सामने अपने आय-व्यय का संपूर्ण विवरण रख दिया, जिसमें इसकी आय एवं व्यय दोनों एक बराबर थे, एवं बचा हुआ पैसा एक भी न था । फिर अगस्त्य ने इससे कोई भी धन लेने के लिए इन्कार कर दिया; एवं इसे साथ ले कर, वह किसी अन्य जगह धन की याचना के लिए चला गया [म.व.९६]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP