Dictionaries | References

भानुमत्

   { bhānumat }
Script: Devanagari

भानुमत्     

भानुमत् n.  (सू. निमि.) एक राजा, जो भागवत के अनुसार, केशिध्वज राजा का, एवं वायु के अनुसार सीरध्वज का पुत्र था ।
भानुमत् (औपमन्यव) n.  एक आचार्य, जो आनन्दज चान्धनायन नामक आचार्य का शिष्य था । संभवतः यह उपमन्यु का वंशज था, जिस कारण इसे ‘औपमन्यव’ पैतृक नाम प्राप्त हुआ थ । इसके शिष्य का नाम ऊर्जयत् औपमन्यव था [वं.ब्रा.१]
भानुमत् II. n.  कलिंग देश का राजा, जो भारतीय युद्ध में कौरव पक्ष में शामिल था । भीम ने इसका वध किया [म.भी.५०.३५]
भानुमत् III. n.  (सो. तुर्वसु.) एक तुर्वसुवंशीय राजा, जो भागवत के अनुसार भर्ग राजा का पुत्र था । इसके पुत्र का नाम त्रिमानु था ।
भानुमत् IV. n.  कोसल देश का सुविख्यात राजा । इसकी कन्या का नाम कौसल्या था, जो सुविख्यात इक्ष्वाकुवंशीय सम्राट दशरथ को विवाह में दी गयी थी [वा.रा.बा.१३.२६] । दशरथ के द्वारा किये पुत्रकामेष्टि यज्ञ मे समय इसे बडे सम्मान के साथ निमंत्रित किया गया था ।
भानुमत् V. n.  कृष्ण को सत्यभामा से उत्पन्न पुत्रों में से एक ।
भानुमत् VI. n.  (सू.इ. भविष्य.) एक इक्ष्वाकुवंशीय राजा, जो भागवत के अनुसार बृहदश्व राजा का पुत्र था । विष्णु वायु में इसके नाम के लिये ‘भानुरथ’ पाठभेद प्राप्त है ।

भानुमत्     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
भानु—मत्  mfn. mfn. luminous, splendid, beautiful, [RV.] &c. &c.
ROOTS:
भानु मत्
भानु   containing the word , [ŚāṅkhŚr.]
भानु—मत्  m. m. the sun, [MBh.] ; [Kāv.] ; [Var.]
ROOTS:
भानु मत्
N. of a man with the patr.औपमन्यव, [VBr.]
of a warrior on the side of the कुरुs (son of कलिङ्गSch.), [MBh.]
of a son of कुश-ध्वज or केशि-ध्वज, [Pur.]
of a son of बृहद्-अश्व, [BhP.]
of a son of भर्ग, ib.
of a son of कृष्ण, ib.

भानुमत्     

भानुमत् [bhānumat]   a.
Luminous, bright, splendid.
Beautiful, handsome. -m.
The sun; तुल्येऽपराधे स्वर्भानुर्भानुमन्तं चिरेण यत् [Śi.2.49;] [Ku.3.65;] [R.6.36;] [Ṛs.5.2.] -ती N. of the wife of Duryodhana.

भानुमत्     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
भानुमत्  mfn.  (-मान्-मती-मत्)
1. Luminous, splendid, resplendent.
2. Beautiful, handsome.
 m.  (-मान्) The sun.
E. भानु light, मतुप् poss. aff.
ROOTS:
भानु मतुप्

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP