Dictionaries | References

महामौद्गलायन

   
Script: Devanagari

महामौद्गलायन

महामौद्गलायन (महामोग्गलान) n.  गौतम बुद्ध के दो प्रमुख शिष्यों में से एक । इसका जन्म राजगृह के समीप कोलितग्राम में हुआ था, जिस कारण इसे ‘ कोलित ’ नाम प्राप्त हुआ था । यह जन्म से ब्राह्मण था, एवं इसकी माता का नाम मौद्गलायनी (मोग्गलानी) था । गौतमबुद्ध का अन्य एक शिष्य सारीपुत्त इसके ही ग्राम का रहनेवाला था, एवं इसका परम मित्र था । इसका पिता कोलितग्राम का ग्रामप्रमुख था, एवं इसी कारण अत्यंत श्रीमान् था । किन्तु बाल्यकाल से ही अत्यंत विरक्त होने के कारण, इसने एवं सारीपुत्त ने संन्यास लेने का निश्चय किया, एवं ये दोनों संजय नामक ऋषि के शिष्य बन गये । किन्तु मनः शांति प्राप्त न होने पर ये दोनों जंबुद्वीप्ज में आदर्श गुरु की खोज में घूमते रहे । अंत में राजगृह में स्थित वेलुवन में इनकी गौतम बुद्ध से भेंट हुई । पश्चात् ये उसके शिष्य बन गये, एवं बुद्ध ने इन दोनों को अपने प्रमुख शिष्य के नाते नियुक्त किया । बुद्ध के शिष्यों में यह अपने सिद्धि (इद्धि) के कारण, एवं सारीपुत्त अपने संभाषणकौशल्य के कारण विशेष सुविख्यात थे । कालशिला नामक ग्राम में र्निग्रंथ नामक लोगों के द्वारा यह मारा गया । इसकी मृत्यु सारीपुत्त के मृत्यु से दो हप्ते बाद हुई [सारथ्थ. ३.१८१]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP