यक्षु n. एक राजा, जो दाशराज्ञ युद्ध में सुदास राजा के विपक्ष में था
[ऋ.७.१८.६] । संभवतः यह ‘यदु’ राजा का ही नामान्तर होगा ।
यक्षु II. n. एक लोकसमूह, जिन्होंने दाशराज्ञ युद्ध में भेद के नेतृत्व में सुदास राजा के विपक्ष में हिस्सा लिया था
[ऋ.७.१८.१९] । अज एवं शिग्रु लोगों के साथ, इन्होंने परुष्णी एवं यमुना नदी के तट पर हुये संग्रामों में भाग लिया था । इंद्र के द्वारा भेद का वध होने पर, ये लोग भेंट ले कर इंद्र की शरण में गये । ऋग्वेद मे प्राप्त निर्देशों से ये लोग अनार्य जाति के प्रतीत होते हैं । अज एवं शिग्रु लोगों के साथ, ये संभवतः पूर्व भारत में निवास करते होंगे ।