Dictionaries | References

वपुष्मत्

   { vapuṣmat }
Script: Devanagari

वपुष्मत्     

वपुष्मत् n.  स्वायंभुव मनु के पुत्रों में से एक ।
वपुष्मत् II. n.  धर्मसावर्णि मन्वन्तर के सप्तर्षियों में से एक ।
वपुष्मत् III. n.  एक राजा, जो विदर्भराज संक्रंदन राजा का पुत्र था । सुविख्यात दिष्टवंशीय राजा दम के साथ इसका शत्रुत्व था । दशार्ण देश के राजा चारुवर्मन् की कन्या सुमना का दम ने हरण किया, जिस कारण दम से इसका शत्रुत्व बढता ही गया । कालोपरान्त दम से बदला लेने के लिए, इसने उसके पिता नरिष्यन्त का वध किया । पश्चात् दम की माता इंद्रसेना ने अपने पति नरिष्यन्त के मृत्यु की बात उसे कह दी, एवं स्वयं पति के साथ सती हो गई । मां एवं पिता की मृत्यु की बात सुन कर दम अत्याधिक क्रुद्ध हुआ, एवं उसने इस पर आक्रमण कर के इसका वध किया । पश्चात् उसने इसके रक्त से पितृतर्पण किया, एवं इसके ही मांस से पिंडदान कर, राक्षसकुलोत्पन्न ब्राह्मणों को खाने के लिए दिया [मार्के. १३३] ; सुमना देखिये ।

वपुष्मत्     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
वपुष्—मत्  mfn. mfn. having a body, embodied, corporeal, [Kir.]
ROOTS:
वपुष् मत्
having a beautiful form, handsome, [Mn.] ; [MBh.] &c.
वपुस्   containing the word , [AitBr.]
वपुष्—मत्  m. m.N. of a deity enumerated among the विश्वेदेवाः, [Hariv.]
ROOTS:
वपुष् मत्
of a son of प्रिय-व्रत, [Pur.]
of a ऋषि in the 11th मन्व्-अन्तर, [VP.]
of a king of कुण्डिन, ib.

वपुष्मत्     

वपुष्मत् [vapuṣmat]   a.
Embodied, incarnate, corporeal; ददृशे जगतीभुजा मुनिः स वपुष्मानिव पुण्यसंचयः [Ki.2.56.]
Beautiful, handsome; वपुष्मान् वीतभीर्वाग्मी दूतो राज्ञः प्रशस्यते [Ms. 7.64.]
Well-built and fat (हृष्टपुष्ट); अरोगप्रसवा नार्यो वपुष्मन्तो हि मानवाः [Rām.7.41.19.]
Complete, whole, unbroken (अक्षत); शतं वाहसहस्राणां तण्डुलानां वपुष्मताम् [Rām. 7.91.19] (com. अभग्नस्वरूपाणाम्).
Materialist (देहात्म- वादी); ततस्रेतायुगं नाम मानवानां वपुष्मताम् [Rām.7.74.11.] -m. N. of one of the Viśvedevas.

वपुष्मत्     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
वपुष्मत्  mfn.  (-ष्मान्-ष्मन्ती-ष्मत्) Having a body, corporeal, incarnate.
E. वपुस्, मतुप् aff.
ROOTS:
वपुस् मतुप्

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP