Dictionaries | References

शांडिल्यायन

   
Script: Devanagari

शांडिल्यायन

शांडिल्यायन n.  गर्दभीमुख नामक आचार्य का पैतृक नाम ।
शांडिल्यायन (चेलक) n.  एक आचार्य, जिसका निर्देश शतपथ ब्राह्मण में प्राप्त है [श. ब्रा. ९.५.१.६४] । इसका सही नाम चेलक था, एवं शांडिल्यायन इसका पैतृक नाम था, जो इसे शांडिल्य का वंशज होने के कारण प्राप्त हुआ था [श. ब्रा. १०.४.५.३] । इसके पुत्र का नाम चैलकि जीवल था [श. ब्रा. १०.४.५.३] । कई अभ्यासकों के अनुसार, प्रवाहण जैवल इसका ही पौत्र था । किंतु प्रवाहण स्वयं एक ब्राह्मण न हो कर राजा था । इसी कारण इस संबंध में निश्चित रूप से कहना कठिन है । दैय्यांपति नामक आचार्य ने अग्निचयन के संबंध में इससे चर्चा की थी [श. ब्रा. ९.५.१.१४]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP