सुनामन् n. मथुरा के उग्रसेन राजा का पुत्र, जो कंस का भाई था । यह कंस का सेनापति, एवं उसके घुड़सवारों की सेना का सरदार था । बलराम ने इसका वध किया
[भा. ९.२४.२४] ;
[म. स. १३.३३ परि. १.२१.८४७] । पाठभेद (भांडारकर संहिता)- ‘सुदामन्’।
सुनामन् II. n. गरुड के पुत्रों में से एक
[म. उ. ९९.२] ।
सुनामन् III. n. सुकेतु राजा का एक पुत्र, जो द्रौपदीस्वयंवर में अपने पिता के साथ उपस्थित था
[म. आ. १७७.९] । पाठभेद - (भांडारकर संहिता) - ‘सुदामन्’।
सुनामन् IV. n. एक आचार्य, जो ब्रह्मांड के अनुसार, व्यास की सामशिष्यपरंपरा में से लोकाक्षि नामक आचार्य का शिष्य था ।
सुनामन् V. n. स्कंद का एक सैनिक।