सुमालिन् n. एक असुर, जो वृत्र का अनुयायी था । यह प्रहेति राक्षस का पुत्र था
[ब्रह्मांड. ३.७.९०] । वृत्रइंद्र युद्ध में इसने वृत्र के पक्ष में भाग लिया था । असुरों के द्वारा किये गये पृथ्वीदोहन में यह बछड़ा बना था
[भा. ६.१०.२१] ।
सुमालिन् II. n. रावण का मातामह एवं मंत्री, जो खश राक्षस का पुत्र था । इसकी पत्नी का नाम केतुमती था, जिससे इसे निम्नलिखित कन्याएँ उत्पन्न हुई थीः--- १. राका; २. पुष्पोत्कटा; ३. बलाका; ४. कुंभीनसी; ५. कैकसी (केशिनी) । इसकी इन कन्याओं में से केशिनी, राका, पुष्पोत्कटा एवं बलाका का विवाह विश्रवस् ऋषि से, एवं कुंभीनसी का विवाह मधु दैत्य से हुआ था (विश्रवस् एवं रावण देखिये) ।
सुमालिन् III. n. एक राक्षस, जो कश्यप एवं खशा के पुत्रों में से एक था ।