Dictionaries | References

प्रतर्दन

   { pratardanḥ, pratardana }
Script: Devanagari

प्रतर्दन

Puranic Encyclopaedia  | English  English |   | 
PRATARDANA   
1) General information.
A King of the line of Pūru. Pratardana who was the son of the daughter of King Yayāti ruled the country after making Kāśī his capital. Pratardana's mother was Mādhavī, Yayāti's daughter, and father, Divodāsa. Pratardana once found on his way his grandfather, King Yayāti, who had fallen from Svarga. (See under Yayāti).
2) Other details.
(i) Emperor Śibi gave Pratardana a sword. [Śloka 80, Chapter 166, Śānti Parva] .
(ii) He once gave a gift of a netra (eye) to the brahmins. [Śloka 20, Chapter 224, Śānti Parva] .
(iii) He slew the son of Vītahavya. (See under Vītahavya).
(iv) Pratardana courted death after appointing his sons for the service of brahmins. [Śloka 5, Chapter 137, Anuśāsana Parva] .

प्रतर्दन

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 noun  एक पौराणिक ऋषि   Ex. प्रतर्दन का वर्णन सामवेद में मिलता है ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
प्रतर्दन ऋषि कुवलयाश्व
Wordnet:
benপ্রতর্দন
gujપ્રતર્દન
kokप्रतर्दन
marप्रतर्दन
oriପ୍ରତର୍ଦନ
sanप्रतर्दनः

प्रतर्दन

प्रतर्दन n.  (सो. काश्य.) काशी जनपद् का सुविख्यात राजा, एवं एक वैदिक सूक्तद्रष्टा [ऋ.९.९६,१०.१७९.२] । यह ययाति राजा की कन्या माधवी का पुत्र था । वैदिक साहित्य में इसे काशिराज दैवोदासि कहा गया है । इसके पुत्र का नाम भरद्वाज था [क.सं.२२१.९०] । भरद्वाज ऋषि ने क्षत्रश्री प्रतर्दनि राजा की दानस्तुति की थी, जिससे पता चलता है कि प्रतर्दन राजा को क्षत्रश्री नामक एक और पुत्र था [ऋ.६.२६.८] । कौषीतकि ब्राह्मण के अनुसार, नैमिषारण्य में ऋषियों द्वारा किये यज्ञ में उपस्थित हुआ, और ऋषियों इसने से प्रश्न किया, ‘यज्ञ की, त्रुटियों का परिमार्जन किस प्रकार किया जा सकता है ।’ उस यज्ञ में उपस्थित अलीकयु नामक ऋषि इसके इस प्रश्न का उत्तर न दे सका था [श.ब्रा.२.६.५] । कौषीतकि उपनिषद्‍ के अनुसार, युद्ध में मृत्यु हो जाने पर यह इन्द्रलोक चला गया था [कौ.उ.३.१] । वहॉं इसने बडी चतुरता के साथ इन्द्र को अपनी बातों में फँसा कर, उससे ब्रह्मविद्या का ज्ञान एवं इन्द्रलोक प्राप्त किया [कौ.उ.३.३.१] । वैदिक वाङ्मय में, इसे दैवोदासि उपाधि दी गयी है, जो इसका वैदिक राजा सुदास के बीच सम्बन्ध स्थापित कराती है । इसका भरद्वाज नामक एक पुरोहित भी था, जो इसके और सुदास राजा के बीच का सम्बन्ध पुष्ट करता है । भाषा-विज्ञान की दृष्टि से, इसका प्रतर्दन नाम ‘तृत्सु’ एवं ‘प्रतृद्‍’ लोगो के नामों से सम्बन्ध रखता है, क्योंकि उक्त तीनों शब्दों में ‘तर्द’ धातु है । पौराणिक साहित्य में इसे सर्वत्र काशी नरेश कहा गया है । किन्तु वैदिक ग्रन्थों में इस प्रकार का निर्देश आप्राप्य है । महाभारत में इसे ययाति की कन्या माधवी से उत्पन्न पुत्र कहा गया है [म.स.८] ;[म.व. परि.१.क्र.२१.६ पंक्ति ९७] ;[म.उ.११५. १५] । ययाति से जोडा गया इसका यह सम्बन्ध कालदृष्ति से असंगत है । भीमरथ प्रतर्दन ने शूर-वीरता के कारण ही द्युमत्, शत्रुजित्, कुवलयाक्ष, ऋतध्वज, वत्स आदि नाम प्राप्त किये थे । [विष्णु.४.५-७] । भीमरथ को काशिराज दिवोदास नामक पुत्र भारद्वाज के प्रसाद से हुआ था । दिवोदास के पितामह हर्यश्व को हैहय राजाओं ने अत्यधिक त्रस्त किया, तथा उसका राज्य छीन लिया । हर्यश्व का पुत्र सुदेव तथा पौत्र दिवोदास दोनों हैहयों को पराजित न कर सके । इसलिये दिवोदास ने हैहयों का पराभव करने वाला प्रतर्दन नामक पुत्र भारद्वाज से मॉंगा । यह जन्म लेते ही तेरह वर्ष का था, एवं सब विद्याओं में पारंगत था [म.अनु.३०.३०]
प्रतर्दन n.  माहिष्मती के हैहयवंश में पैदा हुये चक्रवर्ती कार्तवीर्य अर्जुन ने नर्मदा से लेकर हिमालचप्रदेश तक अपना साम्राज्य स्थापित किया था । काशी के दिवोदास आदि राजा कार्तवीर्य से परास्त होकर अपने प्रदेश से भाग गये । काशी राज्य जंगल में बदल गया, और उसे नरभक्षक राक्षसों ने अपना अड्डा बना लिया । पिता के दुःख का कारण ज्ञात होते ही, प्रतर्दन ने हैहयवंशीय तालजंघ, वीतहव्य तथा उसके पुत्रों को, पराक्रम के बल पर युद्ध में परास्त कर, काशीप्रान्त को पुनः प्राप्त किया । क्षेमकादि राक्षसों का वध कर, एक बार फिर से काशीप्रदेश को बसा कर इसने उसे सुगठित राज्य का रुप दिया । यह शूरवीर होने के साथ साथ परमदयालु एवं ब्राह्मणभक्त भी था । इसके द्वारा अपने सब पुत्रो को मरते देखकर वीतहव्य घबरा कर भार्गव के आश्रय में गया । भार्गव ने उसको उबारने के लिये प्रतर्दन से कहा, ‘यह ब्राह्मण है, अतएव इसका वध न होना चाहिये’। पश्चात् प्रतर्दन ने उसे छोड दिया । एक बार इसने अपना पुत्र ब्राह्मण को दान दे दिया था, यही नहीं इसने ब्राह्मण को अपनी ऑखे [म.शां.२४०.२०] तथा शरीर [म.अनु १३७-५] तक ब्राह्मण को दान स्वरुप दी थीं । इसका पितामह ययाति स्वर्ग ने नीचे गिरा, तब इसने अपना पुण्य देकर उसे पुनः स्वर्ग भेजा था [म.आ.८७.१४-१५] । एक बार यह नारद के साथ रथ में बैठकर जा रहा था, तब एक ब्राह्मण ने इसके रथ के अश्व मॉंग लिये । यह स्वयं अपना रथ खींचकर ले जाने लगा । बाद में कुछ ब्राह्मणदि और आये और उन्होंने भी अश्व मॉंगे । परन्तु पास एवं अश्व न होने के कारण यह ब्राह्मणों की मॉंग पूरी न कर सका, और त्रस्त होकर इसने उन्हें कुछ अपशब्द भी कहे । अतः भाइयों के साथ स्वर्ग जाते जाते आधे मार्ग से यह नीचे गिर गया [म.व.परि.१ क्र.२१. ६. पंक्ति. ११०-१२५] । इसे अलर्क के सिवाय अन्य पुत्र भी थे, पर अलर्क ही इसके बाद सिंहासन का अधिकारी हुआ [भा.९.१७.६]
प्रतर्दन n.  कौषीतकी उपनिषद्‍ में इंद्र प्रतर्दन संवाद से प्रतर्दन के तत्त्वज्ञान का परिचय प्राप्त है । दिवोदास का पुत्र प्रतर्दन तत्त्वज्ञान की शिक्षा प्राप्त करने के लिये इन्द्र के पास गया । इन्द्र ने इसे बताया---‘ज्ञान से परम कल्याण प्राप्त होता हैं । ज्ञाता सर्व दोषों से और पापों से मुक्त होता है । प्राणही आत्मा है । संसार का मूल तत्त्व प्राण है । प्राण से ही सब दुनिया चलती है । हस्तपादनेत्रादि विरहितों के सारे व्यवहारों को देखने से पता चलता है कि, संसार में प्राण ही मुख्य तत्त्व है।’ उपनिर्दिष्ट इन्द्रप्रतर्दन संवाद में इन्द्र काल्पनिक है । प्रस्तुत संवाद में इन्द्र द्वारा प्रतिपादित समस्त तत्वज्ञान प्रतर्दन द्वारा ही विरचित है । इस संवाद से प्रतर्दन की प्रत्यक्ष प्रमाणवादिता स्पष्ट है । महाभारत एवं पुराणों में निर्दिष्ट प्रतर्दन दो व्यक्ति न होकर, एक ही व्यक्ति का बोध कराते हैं । जिस दिवोदास राजा के वंश में यह पैदा हुआ, उसकी वंशावलि महाभारत तथा पुराणों में कुछ विभिन्न प्रकार से दी गयी है । इसीलिए इस प्रकार का भ्रम हो जाता है पर वास्तव में महाभारत तथा पुराणों में दिवोदास दो अलग अलग व्यक्ति हैं । उनमें से महाभारत में निर्दिष्ट दिवोदास का वंशज प्रतर्दन था ।
प्रतर्दन II. n.  उत्तम मन्वन्तर का एक देवगण, जिसमें निम्नलिखित देव अन्तर्निहित हैः---अवध्य, अवरति, ऋतु, केतुमान्, धिष्ण्य, धृतधर्मन, यशस्विन्, रथोर्मि, वसु, वित्त, विभावसु, सुधर्मन, [ब्रह्मांड.२.३६.३०-३१]
प्रतर्दन III. n.  शिव देवो में से एक ।

प्रतर्दन

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani |   | 
 noun  एक पुराणीक रुशी   Ex. प्रतर्दनाचें वर्णन सामवेदांत मेळटा
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
benপ্রতর্দন
gujપ્રતર્દન
hinप्रतर्दन
marप्रतर्दन
oriପ୍ରତର୍ଦନ
sanप्रतर्दनः

प्रतर्दन

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi |   | 
 noun  एक पौराणिक ऋषी   Ex. प्रतर्दनाचे वर्णन सामवेदात मिळते.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
प्रतर्दन ऋषी कुवलयाश्व
Wordnet:
benপ্রতর্দন
gujપ્રતર્દન
hinप्रतर्दन
kokप्रतर्दन
oriପ୍ରତର୍ଦନ
sanप्रतर्दनः

प्रतर्दन

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
प्र-तर्दन   a See under प्र-√ तृद्.
ROOTS:
प्र तर्दन
प्र-°तर्दन  mfn. bmfn. piercing, destroying (said of विष्णु), [Viṣṇ.] MS.
ROOTS:
प्र °तर्दन
प्र-°तर्दन  m. m.N. of a king of काशि (son of दिवो-दास and author of [RV. ix, 96] ), [Br.] ; [MBh.] &c.
ROOTS:
प्र °तर्दन
   of a राक्षस, [R.]
   of a class of divinities under मनुऔत्तम, [MārkP.]

प्रतर्दन

The Practical Sanskrit-English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
प्रतर्दनः [pratardanḥ]   1 N. of the son of Divodāsa.
  N. N. of one of Indra's disciples.
प्रतर्दन [pratardana] a.  a. Piercing, destroying (an epithet of Viṣṇu).

Related Words

प्रतर्दन   प्रतर्दन ऋषि   प्रतर्दन ऋषी   प्रतर्दनः   প্রতর্দন   ପ୍ରତର୍ଦନ   પ્રતર્દન   रथोर्मि   अवरात   दैवोदासि   प्रातर्दन   द्यूमत्   प्रातर्दनि   कुवलयाश्व   कुललयाश्व   कृतध्वज   काशिराज   भार्ग   शत्रुजित   यशस्विन्   द्युमत्   अलर्क   कुवलाश्व   विभावासु   वीतहव्य   वसुमनस   अष्ट्क   अवध्य   धृतवर्मन्   दृषद्वती   वित्त   दिवोदास   माधवी   वत्स   ऋतध्वज   ऋतु   गर्ग   लोपामुद्रा   भरद्वाज   विराट   शिबि   सोमवंश   वसु   अगस्त्य   ययाति   मनु   परशुराम   शिव   હિલાલ્ શુક્લ પક્ષની શરુના ત્રણ-ચાર દિવસનો મુખ્યત   ନବୀକରଣଯୋଗ୍ୟ ନୂଆ ବା   વાહિની લોકોનો એ સમૂહ જેની પાસે પ્રભાવી કાર્યો કરવાની શક્તિ કે   સર્જરી એ શાસ્ત્ર જેમાં શરીરના   ન્યાસલેખ તે પાત્ર કે કાગળ જેમાં કોઇ વસ્તુને   બખૂબી સારી રીતે:"તેણે પોતાની જવાબદારી   ਆੜਤੀ ਅਪੂਰਨ ਨੂੰ ਪੂਰਨ ਕਰਨ ਵਾਲਾ   బొప్పాయిచెట్టు. అది ఒక   लोरसोर जायै जाय फेंजानाय नङा एबा जाय गंग्लायथाव नङा:"सिकन्दरनि खाथियाव पोरसा गोरा जायो   आनाव सोरनिबा बिजिरनायाव बिनि बिमानि फिसाजो एबा मादै   भाजप भाजपाची मजुरी:"पसरकार रोटयांची भाजणी म्हूण धा रुपया मागता   नागरिकता कुनै स्थान   ३।। कोटी      ۔۔۔۔۔۔۔۔   ۔گوڑ سنکرمن      0      00   ૦૦   ୦୦   000   ০০০   ૦૦૦   ୦୦୦   00000   ০০০০০   0000000   00000000000   00000000000000000   000 பில்லியன்   000 மனித ஆண்டுகள்   1                  1/16 ರೂಪಾಯಿ   1/20   1/3   ૧।।   10   १०   ১০   ੧੦   ૧૦   ୧୦   ൧൦   100   ۱٠٠   
Folder  Page  Word/Phrase  Person

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP