Dictionaries | References

कुवलाश्व

   
Script: Devanagari

कुवलाश्व

कुवलाश्व n.  (सू. इ.) बृहदश्व राजा का पुत्रवन में जीत समय, बृहदश्व ने इसे उत्तकाश्रम को पीडा देने वाले, धुंधु नामक दैत्य का पारिपत्य करने के लिये कहातब उत्तंक को साथ ले कर यह धुंधु के निवासस्थान पर गयाधुंधु दैत्य उज्जालक नामक वालुकामय समुद्र के तल में, अपने अनुयायियोंसहित सोया थातब कुवलाश्व ने अपने दृढाश्वादि सौ पुत्रों को-भागवत में पुत्रसंख्या २१००० दी गई है [भा.९.६] - उस वालुकामय सागर की वालुका हटाने के लिये कहासंपूर्ण वालुका हटाने के बाद धुंधु बाहर आयाउस समय, उसके मुख से अग्नि की ज्वालायें निकल रही थी । उन ज्वालाओं से कुवलाश्व के दृढाश्व, कपिलाश्व तथा भद्राश्व को छोडकर अन्य सब पुत्र जल गये । अतः कुवलाश्व स्वयं धुंधु से लडने के लिये गयातब विष्णु ने उत्तंक ऋषि को दिये वर के कारण अपना तेज कुवलाश्व के शरीर में डालातात्काल कुवलाश्व ने धुंधु का पराभव किया, तथा धुंधुमार नाम प्राप्त किया । कुवलाश्व के बाद दृढाश्व गद्दी पर बैठा [म.व.१९३] ;[ह. वं. १.११] ;[वायु. ८८] ;[ब्रह्मांड. ३.६३.२९] ;[ब्रह्म ७] ;[भा.९.६] ;[विष्णुधर्म. १.१६] ; कुवलयाश्व देखिये । मार्कड मतानुसार कुवलाश्व शत्रुजित का पुत्र था (मदालसा देखिये) ।
कुवलाश्व II. n.  प्रतर्दन देखिये ।

कुवलाश्व

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
कुवलाश्व  m. m.also title or epithet).">N. of the prince धुन्धुमार, iii, 13486">[MBh. iii, 13486] ; [Hariv. 671]
कुबल्°   (vv.ll., कुवलया-श्व and °श्वकq.v.)

कुवलाश्व

Shabda-Sagara | Sanskrit  English |   | 
कुवलाश्व  m.  (-श्वः) A proper name of a king, also धुन्धुमार.

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP