रंभ n. (सो. पूरूरवस.) एक राजा. जो भागवत एवं विष्णु के अनुसार, पुरुरवस् राजा का पौत्र, एवं आयु राजा के पुत्रों में से चौथा पुत्र था । स्वर्भानु असुर की कन्या प्रभा इसकी माता थी । हरिवंश के अनुसार, इसे कोई पुत्र न था
[ह. वं. १.२९] । किन्तु भागवत में इसका वंशक्रम निम्नप्रकार दिया गया है
रंभ II. n. (सू. दिष्ट.) एक राजा. जो भागवत के अनुसार, विविंशति राजा का पुत्र था । इसके पुत्र का नाम खनिनेत्र था ।
रंभ III. n. रामसेना का एक वानर
[वा. रा. यु. २६] ।
रंभ IV. n. रंभ-करंभ नामक दो दानवों में से एक ।