शूर n. (सो. यदु. सह.) एक राजा, जो विष्णु, मत्स्य एवं वायु के अनुसार हैहय राजा कार्तवीर्यार्जुन के पाँच पुत्रों में से एक था
[ब्रह्मांड. ३.४१.१३] ;
[मत्स्य. ४३.४६] । परशुराम ने इसका वध किया ।
शूर II. n. (सो. द्रुह्यु.) एक राजा, जो मत्स्य के अनुसार द्रह्यु राजा का पुत्र था ।
शूर III. n. (सो. यदु. क्रोष्टु.) एक यादव राजा, जो वसुदेव का पिता एवं कृष्ण का पितामह था । भागवत के अनुसार यह देवमीढ राजा का, एवं विष्णु एवं मत्स्य के अनुसार देवमीढुष राजा का पुत्र था । कई ग्रंथों में इसे चित्ररथ राजा का पुत्र कहा गया है । संभवतः ‘चित्ररथ’ देवमीढ राजा का ही नामान्तर था
[म. अनु. १४७.२९-३२] । इसे राजाधिदेव नामान्तर भी प्राप्त था ।
शूर III. n. आर्यक नाग की कन्या भोजा या मारिषा इसकी पत्नी थी, जिससे इसे निम्नलिखित पुत्र उत्पन्न हुए थेः-- १. वसुदेव; २. देवभाग; ३. देवश्रवस्; ४. आनक; ५. सृंजय; ६. श्यामक; ७. कंक; ८. शमीक; ९. वत्सक; १०. वृक। उपर्युक्त पुत्रों के अतिरिक्त इसकी निम्नलिखित कन्याएँ भी थीः- १. पृथा, जो इसने अपने मित्र कुंतिभोज राजा की गोद में दी थी, एवं इसी कारण जो कुंती नाम से प्रसिद्ध हुई
[म. आ. १०४.१-३] ;
[म. द्रो. ११९.६-७] २. श्रुतदेवा (श्रुतवेदा); ३. श्रुतश्रवा; ४. राजाधिदेवा
[ह. वं. १.३४.१७-२३] ;
[म. आ. परि. १.४३.३, १०४.१] ;
[भा. ९.२४.२८-३१] ।
शूर III. n. वायु में इसकी आश्मकी, भाषी एवं मापी नामक अन्य तीन पत्नीयों का निर्देश प्राप्त है । इनमें से भाषी, भोजा का ही नामांतर प्रतीत होता है । अपनी इन पत्नीयों से इसे निम्नलिखित पुत्र उत्पन्न हुए थेः-- आश्मकीपुत्रः देवमानुष; २. भाषीपुत्रः-वसुदेव, देवभाग, देवश्रवस्, अनादृष्टि, कड, नंदन, भृंजिन, श्याम, शमीक, गंडुप; ३. माषीपुत्रः- देवमीढुष
[वायु. ९६.१४३-१४८] ।
शूर IV. n. (सो. पुरू.) एक पुरूवंशीय राजा, जो इलिन् एवं रथंतरी के पॉंच पुत्रों में से एक था । इसके अन्य चार भाइयों के नाम दुष्यन्त, भीम, प्रवसु एवं वसु थे
[म. आ. ८९.१४-१५] ।
शूर IX. n. मगधदेश का एक राजा, जो दशरथ की पत्नी सुमित्रा का पिता था । दशरथ के द्वारा किये गये पुत्रकामेष्टी यज्ञ का निमंत्रण इसने भेजा था
[वा. रा. बा. १३.२६] ।
शूर V. n. सोबीर देश का एक राजकुमार, जो जयद्रथ राजा का साथी था । जयद्रथ के द्वारा किये गये द्रौपदी-हरण के समय अजु्रन ने इसका वध किया
[म. व. २५५.२७] ।
शूर VI. n. एक प्राचीन नरेश
[म. आ. १.१७२] ।
शूर VII. n. (सो. यदु. वसु.) वसुदेव एवं मदिरा के पुत्रों में से एक ।
शूर VIII. n. (सो. यदु. वसु.) कृष्ण एवं भद्रा के पुत्रों में से एक ।