-
हैहय n. क्षत्रियों का एक कुल, जिसका संहार परशुराम ने किया था । इस वंश में उत्पन्न निम्नलिखित राजाओं का निर्देश महाभारत में प्राप्त हैः-- १. कार्तवीर्य अर्जुन, जो परशुराम के द्वारा मारा गया [म. स. परि. १.२१. ४३०-४९०] ; २. परपुरंजय, जिसने हैहय वंश की प्रतिष्ठा कतिपय बढ़ायी थी [म. व. १८२. ३-५] ; ३. उदावर्त, जो एवं कुलांगार नरेश था [म. उ. ७२.१३] ; ४. अर्जुन कार्तवीर्य, जो कृतवीर्य राजा का पुत्र था [म. शां. ४९.३०.४३] ; ५. सुमित्र [म. शां. १२५.९] । चांद्रसेनीय कायस्थ प्रभु ज्ञाति का आद्य पुरुष चंद्रसेन हैहयवंशीय ही था (कायस्थ धर्मप्रदीप) । किन्तु हैहय वंशावलि में उसका नाम अप्राप्य है ।
-
हैहय [haihaya] m. m. pl. N. of a people and their country.
-
यः N. of the great-grandson of Yadu.
-
हैहय m. m.
N. of a race (said to have been descendants of यदु; they are described in the पुराणs as separated into 5 divisions, viz. the तालजङ्घs, वीति-होत्रs, आवन्त्यs, तुण्डिकेरs, and जातs; they are, said to have overrun parts of India along with the शकs or Scythian tribes), [MBh.] ; [R.] ; [Pur.] &c.
Site Search
Input language: