हिंदी सूची|व्रत|मासिक व्रत परिचय|आश्विनके व्रत|आश्विन शुक्लपक्ष व्रत| अशोकव्रत आश्विन शुक्लपक्ष व्रत अशोकव्रत नवरात्रव्रत शान्तिपञ्चमी उपाङ्गललिताव्रत सरस्वतीशयनसप्तमी महाष्टमी महानवमी रथनवमी शौर्यव्रत नवरात्रसमाप्ति विजयादशमी अपराजिता पूजा शुक्लैकादशी पुत्रप्राप्तिव्रत पद्मनाभव्रत कोजागरव्रत शरत्पूर्णिमा आश्विन शुक्लपक्ष व्रत - अशोकव्रत व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है । Tags : ashwinfestivalvratआश्विनमहिनाव्रतसण अशोकव्रत Translation - भाषांतर अशोकव्रत ( भविष्योत्तर ) - आश्विन शुक्ल प्रतिपदाको नवीन पल्लवोंवाले अशोकवृक्षके समीप सप्तधान्य, गेहूँके गुणे, मोदक, अनार आदि ऋतुफल और पुष्पादि चढ़ाकर यथाविधि पूजन करे और ' अशोक शोकशमनो भव सर्वत्र नः कुले ' से अर्घ्य देकर उसे उत्तम वस्त्रोंसे ढककर पताकादि लगाये तो व्रतवती स्त्रीके सब शोक नष्ट हो जाते हैं । जिस समय जनकनन्दिनी सीताने लंकाकी अशोकवाटिकामें यह व्रत किया था, उस समय उनके सब शोक दूर हो गये थे । N/A References : N/A Last Updated : January 21, 2009 Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP