जिसके जन्मकालमें चन्द्रमा, बुध, मंगल और सूर्य एक घरमें स्थित होंय वह लिपि करनेवाला, चोर, वाचाल, वाणी और मायामें निपुण और कुशल होता है । जिसके मंगल, सूर्य, चन्द्रमा और बृहस्पति एक घरमें होंय वह निपुण, धनी, तेजस्वी, शोकरहित और नीतिका जाननेवाला होता है । जिसके सूर्य, चन्द्रमा, मंगल और शुक्र एक घरमें होयँ वह विद्या और धनका संग्रह करनेवाला, सुखी, पुत्रवान्, स्त्रीयुक्त और वाणीहीकी वृत्तिवाला होता है । जिसके सूर्य, शनि, चन्द्रमा और मंगल एक घरमें होयँ वह मूर्ख, दरिद्री, हस्व, विषम देहवाला और भिक्षावृत्तिवाला मनुष्य होता है । जिसके चन्द्रमा, बुध, सूर्य और बृहस्पति एक घरमें होयँ वह कारीगरीका करनेवाला, धनी, सुंदर वर्णवाला, प्लुत नेत्रोंवाला और रोगहीन होता है ॥१-५॥
जिसके चन्द्रमा सूर्य, बुध और शुक्र एक घरमें होयँ वह सौभाग्यवान्, हस्व, राजाओंमें पूज्य, वाणीमें निपुण और विकल होता है । जिसके सूर्य, शनि, चन्द्रमा और बुध एक घरमें होयँ वह भिक्षा मांगके खानेवाला, पिता और मातासे भी वियोगी, विकल नेत्रवाला और दरिद्री होता है । जिसके सूर्य, चन्द्रमा, बृहस्पति और शुक्र एक घरमें होयँ वह राजाओंमें पूज्य, जल, वन और मृगोंका स्वामी, निपुण और सुखी होता है । जिसके सूर्य, चन्द्रमा, बृहस्पति और शनि एक घरमें होंय वह राजाओंमें पूज्य, स्त्रीको प्यारा बहुत द्रव्य और पुत्रोंवाला, तीक्ष्ण और सम नेत्रोंवाला होता है । जिसके शुक्र, शनि, सूर्य और चन्द्रमा एक घरमें होयँ वह अत्यन्न दुर्बल, स्त्रीके बराबर आचार करनेवाला, डरपोक और आगे चलनेवाला होता है ॥६-१०॥
जिसके बुध, सूर्य, मंगल और बृहस्पति एक घरमें होयँ वह सूत्रका करनेवाला, पराई स्त्रीमें रत, शूर, दुःखी और चक्र धरनेवाला होता है । जिसके सूर्य, शुक्र, मंगल और चन्द्रमा एक घरमें होयँ वह पराई स्त्रीसे प्रीति करनेवाला, निर्लज्ज, दुर्जन, चोर और विषम अंगवाला होता है । जिसके सूर्य, शनि, बुध और मंगल एक घरमें होयँ वह योद्धा, कवि, मंत्री, सेनापति, तीक्ष्ण और नीच आचार करनेवाला होता है । जिसके मंगल, सूर्य, बृहस्पति और शुक्र एक घरमें होयँ वह पूज्य, धनी, सौभाग्यवाला, राजाओंमें पूज्य और नीतिमान् होता है । जिसके सूर्य, शनि, बृहस्पति और मंगल एक घरमें होयँ वह गणोंमें नायक, उन्माद युक्त, राजाओंमे पूज्य और सिद्ध अर्थवाला होता है ॥११-१५॥
जिसके शनि, सूर्य, शुक्र और मंगल एक घरमें होयँ वह संसारभरका वैरी, समनेत्रोंवाला, नीचाचारी और जड आकृतिवाला होता है । जिसके बृहस्पति, शुक्र, बुध और सूर्य एक घरमें होयँ वह बहुत बुद्धिवाला, धनी, सुखी, सिद्ध अर्थवाला और सुहष्ट होता है । जिसके सूर्य, शनैश्चर, बुध और बृहस्पति एक घरमें होयँ वह वह भाईयोंसे युक्त, लडाई करनेवाला, मानी, नपुंसकोंके आचार करनेवाला और उद्यमहीन होता है । जिसके शुक्र, शनि, बुध और सूर्य एक घरमें होयँ वह मित्रयुक्त, पवित्र, वाचाल, सौभाग्यवान्, बुद्धिमान् और सुखी होता है । जिसके सूर्य, शनि, शुक्र और बृहस्पति एक घरमें होंय वह लोभी, सुखी, कवि, कारुकनाथ और राजाको प्यारा होता है ॥१६-२०॥
जिसके चन्द्रमा, बुध, मंगल और बृहस्पति एक घरमें होयँ वह शास्त्रमें निपुण, राजा, अतिमान्य और महाबुद्धिमान् होता है । जिसके मंगल चन्द्रमा बुध और शुक्र एक घरमें होंय वह बंधकीका स्वामी, निद्रायुक्त, लडाई करनेवाला, नीच और भाइयोंका वैरी होता है । जिसके मंगल, चन्द्रमा, बुध और शनि एक घरमें होंय वह वीरकुलमें उत्पन्न, पुत्रवान् मित्र और कलत्रवान्, तथा दो माता और पितावाला होता है । जिसके चन्द्रमा मंगल, बृहस्पति और शुक्र एक घरमें होंय वह साहसी, विकल अंगवाला, धनी, पुत्रवान्, मानी और बुद्धिमान् होता है । जिसके मंगल, चन्द्रमा, शनि और बृहस्पति एक घरमें होंय वह बहिरा, धनी, उन्मादयुक्त, स्थिर वचन कहनेवाला, वीर और जाननेवाला होता है ॥२१-२५॥
जिसके चन्द्रमा, मंगल, शुक्र और शनि एक घरमें होंय वह मलीन, कुलटा स्त्रीका पति, उद्वेगयुक्त, सर्पके तुल्य नेत्रवाला और प्रगल्भ होता है । जिसके बृहस्पति, शुक्र, बुध और चन्द्रमा एक घरमें होंय वह सौभाग्यवान्, धनी और माता पिता करके हीन, बुद्धिमान् और शत्रुरहित होता है । जिसके शनि, बृहस्पति, चन्द्रमा और बुध एक घरमें होंय वह भाइयोंका प्यारा, कवि, तेजस्वी, राजाका मंत्री, यशयुक्त और धर्मवान् होता है । जिसके चन्द्रमा, बुध, शुक्र और शनैश्चर एक घरमें होंय वह राज पूजित, नेत्ररोगी, बहुत स्त्रियोंसहित, धनवान् और ग्रामका स्वामी होता है । जिसके चन्द्रमा, बृहस्पति, शुक्र और शनैश्चर एक घरमें होंय वह पराई स्त्रीसे प्रेम करनेवाला, बुद्धिमान्, द्रव्यहीन, भाइयोंवाला और मोटी स्त्रीयुक्त होता है ॥२६-३०॥
जिसके बुध, मंगल, शुक्र और बृहस्पति एक घरमें होंय वह स्त्रीकलहप्रिय, धनी, सुशील, निरोगी और संसारमें पूज्य होता है । जिसके मंगल, बृहस्पति, बुध और शनैश्चर एक घरमें होंय वह शूर, द्रव्यहीन, सत्य और शौचही व्रत जिसका, विद्वान्, वादकरनेवाला और वाणीमें निपुण होता है । जिसके बुध, मंगल, शनि और शुक्र एक घरमें होयँ वह मल्ल और पुष्ट, योद्धा, प्रसिद्ध, पुष्ट अंगवाला और कुकर्ममें रुचिवाला होता है । जिसके मंगल, बृहस्पति, शनि एक घरमें होंय वह वासनातुर, पराई स्त्रीमें रत, मानी और धूर्त होता है । जिसके बुध, बृहस्पति, शुक्र और शनि एक घरमें होंय वह बुद्धिमान्, शास्त्रमें रत, कामातुर, विधेयसत्य और तीव्र होता है ॥३१-३५॥
इति चतुर्ग्रहयोगफलम् ॥