भानुमती n. पूरुवंशीय राजा अहंयाति की पत्नी, जो कृतवीर्य राजा की कन्या थी । भांडारकर संहिता में इसके नाम के लिए ‘अहंपाति’ पाठभेद प्राप्त थे । इसके पुत्र का नाम सार्वभौम था
[म.आ.९०.१५] ।
भानुमती II. n. अंगिरस ऋषि की ज्येष्ठ कन्या, जो अत्यंत रुपवती थी
[म.व.२०८.३] ।
भानुमती III. n. भानु यादव की कन्या, जो सहदेव ‘पांडव’ की पत्नी थी । निकुंभ नामक दानव ने इसका हरण किया था । पश्चात् अर्जुन, कृष्ण एवं प्रद्युम्न ने निकुंभ का वध कर, इसे विमुक्त किया
[ह.वं.२.९०] ।
भानुमती IV. n. बृहत्कल्प के धर्ममूर्ति राजा की पत्नी (धर्ममूर्ति देखिये) ।
भानुमती V. n. सगर राजा की पत्नी शैब्यकन्या केशिनी का नामान्तर
[भा.९.८.९] । इसके पुत्र का नाम असमंजस् था ।
भानुमती VI. n. बृहस्पति आंगिरस् ऋषि की कन्या, जो उसे शुभा नामक पत्नी से उत्पन्न हुयी थी ।
भानुमती VII. n. धृतराष्ट्रपुत्र दुर्योधन राजा की एक पत्नी । स्कंद के अनुसार, इसने हाटकेश्वर नामक शिवलिंग की स्थापना की थी
[स्कंद. ६.७३-७४] ।