|
गंधर्व n. एक मानववंश । कश्यप तथा अरिष्टा की संतति को गंधर्व कहते है । हाहा, हूहू, तुंबरु, किन्नर आदि इनके भेद है । गंधर्वों का देश हिमालय का मध्यभाग है । गंधर्व तथा किन्नर देश भी पुराणों में निर्दिष्ट है । गंधर्व की स्त्रियॉं अप्सराएँ है । कश्यप-खशा के संतान अप्सराएँ कही जाती है । चित्ररथ, विश्वावसु, चित्रसेन आदि गंधर्वनृपों का निर्देश सर्वत्र आता है । चित्ररथ गंधर्व तथा पांडवों का संघर्ष प्रसिद्ध है । उर्वशी, धृताची, मेनका, रंभा आदि अप्सराओं का निर्देश भी सर्वत्र आता है । ऋषि, मुनि राजाओं के साथ पत्नी आदि रुप में भी अप्सराएँ दिखती है । इस वंश के लोक सुरुप, शूर तथा विशेष शक्तिशाली थे (यक्ष देखिये) ।
|