Dictionaries | References

ध्वस्त्र

   
Script: Devanagari

ध्वस्त्र     

ध्वस्त्र n.  ऋग्वेदकालीन एक राजा । ध्वस्त्र एवं पुरुषन्ति राजाओं से विपुल संपत्ति प्राप्त करने का उल्लेख, अवत्सार काश्यप ने किया है [ऋ.९.५८.३-४] । इसने तरंत तथा पुरुमिह्र को दान दिया था [पं.ब्रा.१३.७.१२] ;[जै. ब्रा.३.१३९] । सायण ने शाटयायन ब्राह्मण से उद्धरण ले कर इसका उल्लेख किया है [ऋ.९.५८.३] । इसका उल्लेख द्विवचन की तरह भी कभी कभी किया जाता है । सायण के मत में वह आर्ष स्त्रीलिंग है । वस्त्र एवं ध्वसंति एक ही व्यक्ति रहे होगें ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP