पुष्करिणी n. सम्राट भरत की स्नुषा, एवं भरतपुत्र भुमन्यु की पत्नी
[म.आ.८९.२१] । इसे कुल छः पुत्र थे, जिनके नाम इस प्रकार थेः--सुहोत्र, दिविरथ सुहोता, सुहवि, सुयजु एवं ऋचीक ।
पुष्करिणी II. n. व्युष्ट राजा की पत्नी, जिसे सर्वतेजस् नामक पुत्र उत्पन्न हुआ था
[भा.४.१३.१४] ।
पुष्करिणी III. n. उल्मुक राजा की पत्नी । इसे कुल छः पुत्र थे, जिनके नाम इस प्रकार थेः अंग, सुमनस्, ख्याति, क्रतु, अंगिरा एवं गयु
[भा.४.१३.१७] ।