पृथुश्रवस् n. दक्ष सावर्णि मनु के पुत्रों में से एक ।
पृथुश्रवस् II. n. (सो. क्रोष्टु.) एक यादववंशी राजा । विष्णु, मत्स्य और वायु के अनुसार, यह शशबिन्दु राजा का तथा भागवत के अनुसार महाभोज राजा का पुत्र था । पद्म में इसे शशबिन्दु राजा का नाती कहा गया है
[पद्म. सृ.१३] ।
पृथुश्रवस् III. n. द्वैतवन में पांडवों के साथ रहनेवाला ऋषि । यह युधिष्ठिर का बडा सम्मान करता था
[म.व.२७.२२] ।
पृथुश्रवस् IV. n. एक राजा, जो पुरुवंशीय राजा अयुतनायी की पत्नी कामा का पिता था
[म.आ.९०.२०] । यह यमसभा में रहकर यम की उपासना करता था
[म.स.८.१२] ।
पृथुश्रवस् V. n. स्कंद का एक सैनिक
[म.श.४४.५७] ।
पृथुश्रवस् VI. n. एक नाग, जो बलराम के स्वागतार्थ प्रभासक्षेत्र में आया था
[म.मौ.५.१४] ।