Dictionaries | References

बिन्दुमती

   { bindumatī }
Script: Devanagari

बिन्दुमती     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
BINDUMATĪ   The queen of the great King Māndhātā. Bindumatī was the daughter of the King Śaśabindu. Purukutsa and Mucukunda were the two sons born to her from Māndhātā. [Devī Bhāgavata, Skandha 7] .

बिन्दुमती     

बिन्दुमती n.  (स्वा.प्रिय.) ऋषभदेव के वंश में उत्पन्न मरीचि राजा की पत्नी । इसके पुत्र का नाम बिन्दुमत था ।
बिन्दुमती II. n.  सोमवंशीय शशबिन्दु राजा की ज्येष्ठ कन्या, जो युवनाश्वपुत्र मांधाता की पत्नी थी । इसे ‘चैत्ररथी’ नामान्तर भी प्राप्त है । मांधाता राजा से इसे अंबरीष, पुरुकुत्स एवं मुचकुंद नामक तीन पुत्र उत्पन्न हुए [वायु.८८.७२] ;[ब्रह्मांड ३.६३.७०]
बिन्दुमती III. n.  मदनपत्नी रति के अश्रु बिंदुओं से उत्पन्न एक कन्या, जिसे ‘अश्रुबिन्दुमती’ नामान्तर भी प्राप्त है । मदन का पुनर्जन्म होने के पश्चात् रति के ऑखों में आनंदाश्रु झरने लगे । उनमें से दाये ऑंख से टपके हुए अश्रुओं से इसका जन्म हुआ । बडी होने पर इसका विवाह पूरुवंशीय ययाति राजा से हुआ । गर्भवती होने पर, पृथ्वी के सारे लोकों में प्रवास करने की इसे इच्छा हुयी । फिर ययाति ने सारा राज्यभार अपना पुत्र पूरु पर सौंप कर, वह इसे पृथ्वीप्रदक्षिणार्थ ले गया [पद्म. भू. ७७-८२] । किन्तु ययाति से उत्पन्न इसके पुत्र का नाम क्या था, इसका निर्देश अप्राप्य है ।

बिन्दुमती     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
बिन्दु—मती  f. f.N. of a kind of verse, [Kād.]
ROOTS:
बिन्दु मती
of a drama, [Sāh.]
of the wife of मरीचि (cf. above), [BhP.]
of a daughter of शश-बिन्दु and wife of मान्धातृ, [Hariv.]
of the murderess of विदूरथ, [Vāsav.,] Introd.
of a fisherman's daughter, [Kathās.]

बिन्दुमती     

noun  एकः पद्यप्रकारविशेषः ।   Ex. कादम्बरी इति प्रसिद्ध-अभिजात-संस्कृत वाङ्मय कृत्यां बिन्दुमती वर्णिता आसीत्

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP