रौद्राश्व n. (सो. पुरूरवस्.) एक राजा, जो पूरु राजा का पुत्र था । इसकी माता का नाम पौष्टी था । इसके प्रवीर एवं ईश्वर नामक दो भाईं थे । इसे मिश्नकेशी नामक अप्सरा से ऋचेयु, अन्वग्भानु, आदि दस महाधनुर्धर पुत्र उत्पन्न हुए थे
[म. आ. ८९.९-१०,८७३] । वायु आदि पुराणों में घृताची नामक अप्सरा, इसकी पत्नी बताई गयी है
[वायु ९९.११९] ;
[ह. वं. १.३१] ;
[मत्स्य ४९.४] ;
[भा. ९.२०५] ।
रौद्राश्व II. n. (सो. पुरुरवस्.) एक राजा, जो वायु के अनुसार संजाति राजा का, एवं भागवत एवं विष्णु के अनुसार अहंयाति राजा का पुत्र था ।
रौद्राश्व III. n. एक ऋषि, जो कात्यायन ऋषि का शिष्य था । एक सुंदर स्त्री का रूप धारण कर, महिषासुर इसके तप में बाधा डालने के लिये उपस्थित हुआ. जब इसने उसे नारी के ही द्वारा ही वध होनेका शाप दिया
[कालि. ६२] ।