पुरुजित् n. (सू. निमि.) एक निमिवंशीय राजा । भागवत के अनुसार, यह अज नामक ‘जनक’ राजा का पुत्र था इसके पुत्र का नाम अरिष्टनेमि था ।
पुरुजित् II. n. एक राजा, जो कुन्तिभोज राजा का पुत्र एवं कुंती का भाई था । इसके दूसरे भाई का नाम भी कुन्तिभोज ही था
[म.स.१३.१६.१७] । भारतीय युद्ध में, यह पांडवपक्ष में शामिल था
[म.उ.१६९.२] ;
[भी.२३.५] । इसके रथ के अश्व इंद्रधनु के समान विविध रंगी थे
[म.द्रो.२२.३९] । दुर्मुख के साथ इसका युद्ध हुआ था
[म.द्रो.२४.३८] । द्रोण ने इसका वध किया था
[म.क.४.७३] । मृत्यु के पश्चात् यह यमसभा में यम की उपासना करने लगा
[म.स.८.१८] ।
पुरुजित् III. n. (सो. क्रोष्टु.) एक राज । भागवत के अनुसार, यह ऋचक राजा के पॉंच पुत्रों में से ज्येष्ठ था ।
पुरुजित् IV. n. (सो. कुकुर.) एक राजा । भागवत के अनुसार, यह वसुदेव का भाई एवं अपने पिता आनक के दो पुत्रों में से कनिष्ठ था
[भा.९.२४.४१] । इसकी माता का नाम कंका था ।
पुरुजित् V. n. श्रीकृष्ण तथा जांबवती के पुत्रों में से एक ।