विष्णुके लिये निषिध्द फूल
विष्णु भगवानपर नीचे लिखे फूलोंको चढ़ाना मना है --
आक, धतूरा, कांची, अपराजिता (गिरिकर्णिका), भटकटैया, सरैया, सेमल, शिरीष, चिचिडा़ (कोशातकी), कैथ, लांगुली, कचनार, बरगद, गूलर, पाकर, पीपर और अमड़ा (कपीतन) ।
घरपर रोपे गये कनेर और दोपहरियाके फूलका भी निषेध है ।