Dictionaries | References

छलकना

   
Script: Devanagari

छलकना

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 verb  बरतन हिलने से किसी तरल पदार्थ का उछलकर बाहर गिरना   Ex. राधा की गगरी का पानी छलक रहा है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  किसी द्रव पदार्थ का अपने आधान या पात्र में पूरी तरह से भर जाने के बाद बहना   Ex. भारी बारीश के कारण नदियाँ छलक रही हैं ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOO)">घटनासूचक (Event)होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur)क्रिया (Verb)
 verb  लाक्षणिक रूप में भावनाओं का आधिक्य होना   Ex. बच्चों के प्रति उनके हृदय में स्नेह सहज ही छलकता है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOS)">मानसिक अवस्थासूचक (Mental State)अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
   see : उद्वेलन

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP