Dictionaries | References

मद्र

   { madrḥ, madra (m) }
Script: Devanagari

मद्र

Puranic Encyclopaedia  | English  English |   | 
MADRA (M)   An ancient place of habitation in Bhārata. This is situated near the river Jhelum. Mādrī, the wife of Pāṇḍu was a princess of this place. Bhīṣma went to Madra and brought Mādrī for Pāṇḍu. [Chapter 112, Ādi Parva] . At the time of Arjuna's birth there was a voice from heaven which said, “This child will grow up and capture many countries like Madra”. Aśvapati, father of Sāvitrī, was a king of Madra. Karṇa condemned Madra and Vāhīka as countries which had fallen low in virtue. [Chapter 44, Karṇa Parva] .

मद्र

मद्र n.  मद्र देश में रहनेवाले लोगों के लिए प्रयुक्त सामुहिक नाम । बृहदारण्यक उपनिषद में इन लोगों का निर्देश प्राप्त है [बृ.उ.३.३.१, ७.१] । उपनिषदों में वर्णित मद्रगण कुरुओं भॉंति मध्यदेश के कुरुक्षेत्र नामक स्थान में बसे हुए थे । उस समय पतंचल काप्य नामक आचार्य इन्हे के बीच रहता था । ऐतरेय ब्राह्मण में उत्तर मद्र लोगों का निर्देश प्राप्त है, जिन्हे हिमालय पर्वत के उस पार (‘परेण हिमवन्गगों’) उत्तर कुरुओं के पडोस के रहिवासी बताया गया है [ऐ.ब्रा.८.१४.३] । त्सिमर के अनुसार, ये लोग काश्मीर के रावी एवं चिनाब के मध्यवर्ति भूभाग में रहते थे [आल्टिन्डिशे. लेबेन.१०२] । महाभारतकाल में इन लोगों का राजा शल्य था, जिसकी बहन माद्री कुरुवंशीय राजा पाण्डु को विवाह में दी गयी थी । उस समय भीष्म अपने मंत्री, ब्राह्मण, एवं सेना को साथ ले कर इस देश में आये थे, एवं उस्ने पाण्डु के लिए माद्री का वरण किया [म.आ.१०५.४-५] । युधिष्ठिर के राजसूर्य यज्ञ के समय, पाण्डुपुत्र नकुल ने इन लोगों पर प्रेम से विजय प्राप्त किया था, एवं ये लोग युधिष्ठिर के लिए भेंट ले कर आये थे [म.स.२९.१३, ४८.१३] । महाभारत के पूर्वकाल में, सती सावित्री का पिता अश्वपति मद्र देश में का नरेश था [म.व.२९३.१३] । कर्ण ने मद्र एवं वाहीक देशों को आचारभ्रष्ट बता कर उनकी निंदा की थी [म.क.३०.९,५५, ६२, ६८-७१]
मद्र (गणराज्य) n.  एक गणराज्य (सिकंदर आक्रमणकालीन - उत्तर पश्चिम भारतीय लोकसमूह एवं गणराज्य)
जो पंजाब में असिकी एवं इरावती (रावी) नदियों के बीच के प्रदेश में स्थित था । सिकंदर के आक्रमण के समय इस देश का राजा पोरस (कनिष्ठ) था, जो केकयराज पोरस का भतिजा था । सिकंदर के इस देश के आक्रमण के समय, केकयराज पोरस उसका मित्र एवं सहायक बना था । इसी कारण मद्रराज पोरस ने भी सिकंदर का कोई प्रतिकार न किया, एवं उसकी अधीनता स्वीकृत की ।
मद्र II. n.  अनुवंशीय ‘मद्रक’ राजा के लिए उपलब्ध पाठभेद ।
मद्र III. n.  स्वारोचिष मन्वन्तर का एक देव ।

मद्र

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
मद्र  m. am. a country to the north-west of Hindūstan proper, or a king (pl. the people) of this , [ŚBr.] &c. &c.
   N. of a son of शिबि (the progenitor of the Madras), [Pur.]
मद्र  n. n. joy, happiness (मद्रं तस्य or तस्मै, ‘joy to him!’ cf.n. of भद्र), [Pāṇ. 2-3, 73.]
मद्र   b &c. See col.1.

मद्र

The Practical Sanskrit-English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
मद्रः [madrḥ]   [मद्-रक् [Uṇ.2.13] ]
  N. N. of a country; विराट- पाण्ड्ययोर्मध्ये पूर्वदक्षक्रमेण च । मद्रदेशः समाख्यातः ......
   A ruler of that country.
-द्राः   (pl.) The inhabitants of Madra.
-द्रम्   Joy, happiness. (मद्राकृ = भद्राकृ 'to shave or shear'). -Comp.
-कार a.  a. (also मद्रंकार) producing delight.
-नाभः   a particular mixed caste; [Mb.]
-सुता  N. N. of Mādrī, second wife of Pāṇḍu.

मद्र

Shabda-Sagara | Sanskrit  English |   | 
मद्र  m.  (-द्रः)
   1. Joy, delight.
   2. A country enumerated amongst those to the N. W. of Hindustan proper.
   3. A sovereign of that coun- try.
  f.  (-द्रा) The name of a river.
   E. मदि to be delighted, Unādi aff. रक् .
ROOTS:
मदि रक् .

मद्र

संस्कृतम् (Sanskrit) WN | Sanskrit  Sanskrit |   | 
   See : शिष्ट

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP