Dictionaries | References
अं

अंशुमत्

   { aṃśumat }
Script: Devanagari

अंशुमत्     

अंशुमत् n.  एक आदित्य । इसे क्रिया नाम की स्त्री थी । यह आषाढ में प्रकाशित होता है । इसकी १५०० किरणें है [भवि. ब्राह्म. १६८] । अंशु ३. तथा यह एक ही है ।
अंशुमत् II. n.  पंचजन का पुत्र [पद्म. उ.२२.७]
अंशुमत् III. n.  (सू.इ.) असमंजस का पुत्र । पितरों की मानसकन्या यशोदा इसकी स्त्री है । सगर का अश्वमेधीय अश्व ढूंढ लाने के लिये असमंजस नें इसे भेजा । मार्ग में इसे इसके पितृव्य कपिलाश्रम के पास मृत पडे हुए दिखे । वहीं वह अश्व भी दिखा । तब इसने कपिल की स्तुति की । परंतु कपिल ध्यानस्थ था । अतएव उसने उसकी स्तुति न सुनी । इतने में उसका मामा गरुड वहां आया । भागीरथी के जल के स्पर्श से काम होगा, ऐसा बता कर वह चला गया । कपिल जागृत होने के बाद उसने अंशुमान को स्तुति करते हुए देखा । उसकी स्तुति से संतुष्ट हो कर उसने इसे भागीरथी की स्तुति करने को कहा । बाद में यह अश्व ले गया तथा पहले अश्वमेध यज्ञ पूरा करवाया । सगर ने तुरंत ही इसे राज्य दिया तथा वह वन में गया । इसने भी अपने पुत्र दिलीप को राजसिंहासन पर बिठाया तथा उसे प्रधान के हाथ में सौंप कर भागीरथी के प्राप्त्यर्थ संपूर्ण जीवन तप में बिताने के लिये यह वन में गया । परंतु सिद्धि के पूर्व ही इसकी मृत्यु हो गई [म.व. १०६] ;[वा. रा. बा. ४१-४२] । यह शिवभक्त था । इसने ३०८००) साल राज किया [भवि. प्रति. १.३१]
अंशुमत् IV. n.  द्रौपदी के स्वयंवर के लिये गया हुआ राजा [म. आ.१७७.१०] । इसे भारतीय युद्ध में द्रोणाचार्य ने मारा [म.क.४.६७]

अंशुमत्     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
अंशु—मत्  mfn. mfn. fibrous, rich in filaments
ROOTS:
अंशु मत्
rich in सोम plants or सोम juice
radiant, luminous
pointed
अंशु—मत्  m. m. the sun, the moon
ROOTS:
अंशु मत्
N. of various persons, especially of a prince of the solar race, son of अ-समञ्जस्, grandson of सगर

अंशुमत्     

अंशुमत् [aṃśumat] a.  a. [अंशु-अस्त्यर्थे मतुप्]
Luminous, radiant; ज्योतिषां रविरंशुमान् [Bg.1.21.]
Pointed.
Fibrous, abounding in filaments (Ved.) -m. (˚मान्)
The sun; वालखिल्यैरिवांशुमान् [R.15.1;] अंशुमानिव तन्वभ्रपटलच्छन्नविग्रहः [Ki.11.6;] जलाधारेष्विवांशुमान् [Y.3.144;] rarely the moon also; ततः स मध्यंगतमंशुमन्तं [Rām.5.5.1.]
 N. N. of the grandson of Sagara, son of Asamañjasa and father of Dilīpa.
 N. N. of a mountain; ˚मत्फला N. of a plant, कदली Musa sapientum or Paradisiaca.
ती N. of a plant सालपर्णी (Mar. डवला, सालवण) Desmodium Gangeticum.
 N. N. of the river Yamunā.

अंशुमत्     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
अंशुमत्  mfn.  (-मान-मती-मत्)
1. Radiant, luminous.
2. Acuminated, pointed.
 m.  (-मान्)
1. The sun.
2. A prince of the solar race, son of ASAMANJAS, grandson of SĀGARA. (-ती) A plant, (Hedysarum Gangeticum.)
E. अंशु and मतुप् poss. aff.
ROOTS:
अंशु मतुप्

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP