हविष्मत् n. चाक्षुष मन्वन्तर के सप्तर्षियों में से एक ।
हविष्मत् (आंगिरस) n. एक सामद्रष्टा आचार्य, जिसका निर्देश हविष्कृत् आंगिरस नामक आचार्य के साथ प्राप्त है (हविष्कृत् आंगिरस देखिये) ।
हविष्मत् II. n. धर्मसावर्णि मन्वन्तर के सप्तर्षियों में से एक ।
हविष्मत् III. n. इंद्रसभा का एक ऋषि
[म. स. ७.११] ।
हविष्मत् IV. n. मरीचिगर्भलोक में निवास करनेवाला एक पितृसमुदाय, जिसकी पूजा क्षत्रियों के द्वारा की जाती है । इनकी पत्नी का नाम कुहू था । इनकी मानसकन्या का नाम यशोदा था, जो अंशुमत् राजा की पत्नी, एवं दीलीप राजा की माँ थी ।
हविष्मत् V. n. एक देव, जो अंगिरस् एवं सुरूपा के पुत्रों में से एक था
[मत्स्य. १८६] ।