प्रहस्त n. रावण के परिवार का एक राक्षस, जो सुमाली राक्षस का पुत्र था । इसकी माता का नाम केतुमती था । इसके भाइयों के नाम अकंपन, विकट, कालिकामुख, दंड, धूम्राक्ष, सुपार्श्व, संहृदिन्, प्रघस, तथा भासकर्ण थे, तथा राका, कैकसी, कुंभीनसी तथा पुष्पोत्कटा नामक चार बहने भी थीं
[वा.रा.उ.५,३८-४०] । यह रावण का मामा और मंत्री
[वा.रा.उ.११.२] होने के साथ साथ, उसकी सेना का अधिपति भी था
[वा.रा.सुं.४९.११] ;
[भा.९.१०.१८] । यह अत्यधिक वीर एवं पराक्रमी था । इसने कैलास पर्वत पर मणिभद्र को पराजित किया था
[वा.रा.यु.१९.११] । राम-रावण युद्ध में यह रावण की सुरक्षा तथा उसकी मदद के लिए सदैव उसके साथ रहता था । युद्धभूमि में इसने अपना अभूतपूर्व कौशल भी दिखाया । युद्ध के पॉंचवे दिन रावणपक्षीय नरांतक आदि अधिकांश योद्धाओं को युद्ध में परास्त होता देख कर, इसने नील नामक वानर पर धावा बोल दिया । किन्तु, नील के द्वारा इसका वध हुआ
[वा.रा.यु.५८.५४] । महाभारत के अनुसार, इसका विभीषण के साथ युद्ध हुआ और यह विभीषण द्वारा ही रणभूमि में मारा गया
[म.व.२७०.५] ।
प्रहस्त II. n. विश्रवस् तथा पुष्पोत्कटा का पुत्र ।