Dictionaries | References

सागरध्वज

   
Script: Devanagari

सागरध्वज

सागरध्वज n.  पांड्य देश का एक राजा, जो अस्त्र विद्या में परशुराम, भीष्म, द्रोण एवं कृप आदि आचार्यों का शिष्य था । इसके पिता एवं भाई का कृष्ण ने युद्ध में वध किया । इस कारण यह कृष्ण से बदला लेने के लिए, द्वारका नगरी पर आक्रमण करने के लिए प्रवृत्त हुआ। किन्तु उस अविचार से इसके मित्रों ने इसे परावृत्त किया । भारतीय युद्ध में यह पांडवों के पक्ष में शामिल था । इसके रथ के अश्व चन्द्रकिरणों के समान शुभ्रवर्णीय, एवं वैदूर्यरत्‍न की जाली से सुशोभित थे । इसकी सेना में एक लाख चालीस हजार रथ थे, जिन्हें श्र्वेतवर्णीय अश्व जोते गये थे ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP