सुनीथ n. (सा. काश्य.) एक राजा, जो भागवत के अनुसार संतति का, एवं विष्णु एवं वायु के अनुसार सन्नति राजा का पुत्र था । इसके पुत्र का नाम सुकेतन था
[भा. ९.१७.८] ।
सुनीथ (कापटव) n. एक आचार्य
[वं. ब्रा. १] ; कापटव सुनीथ देखिये ।
सुनीथ (सौचद्रथ) n. एक ऋषि, जिसके द्वारा रचित सूक्त में वाय्य सत्यश्रवस् नामक ऋषि को उषस् देवता से प्रकाश प्राप्त होने का निर्देश किया गया है
[ऋ. ५.७९.२] । लुडविग के अनुसार, यह वाय्य सत्यश्रवस् का पिता था ।
सुनीथ II. n. (सो. द्विमीढ.) एक राजा जो मत्स्य के अनुसार क्षेम राजा का पुत्र था
[मत्स्य. ४९.७९] । भागवत विष्णु, एवं वायु में इसे सुवीर कहा गया है ।
सुनीथ III. n. शिशुपाल राजा का नामान्तर
[म. स. ३५, परि. १.२१.२, ३६.१३] ।
सुनीथ IV. n. (सो. कुरु. भविष्य.) एक राजा, जो सुषेण राजा का पुत्र, एवं नृचक्षु राजा का पिता था
[भा. ९.२२.४१] । वायु में इसे सुतीर्थ कहा गया है ।
सुनीथ V. n. (सो. मगध. भविष्य.) एक राजा, जो सुबल राजा का पुत्र एवं सत्यजित राजा का पिता था
[भा. ९.१२.४९] विष्णु में इसे सुनीथ, तथा वायु एवं ब्रह्मांड में इसे ‘सुनेत्र’ कहा गया है ।
सुनीथ VI. n. इंद्रसभा में उपस्थित एक ऋषि
[म. स. ७.१४] ।
सुनीथ VII. n. यमसभा में उपस्थित एक राजा
[म. स. ८.११.१५] ।
सुनीथ VIII. n. एक वृष्णिवंशीय राजकुमार, जिसे कृष्णपुत्र प्रद्युम्न के द्वारा धनुर्वेद की शिक्षा प्राप्त हुई थी
[म. व. १८०.२७] ।