Dictionaries | References

शिशुपाल

   
Script: Devanagari

शिशुपाल

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 noun  चेदि देश का एक राजा जो कृष्ण के हाथों मारा गया था   Ex. भगवान कृष्ण ने शिशुपाल के सौ अपराधों को क्षमा कर दिया था ।
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
SYNONYM:
चेदिराज श्रौतश्रव चैद्य सुनीथ
Wordnet:
benশিশুপাল
gujશિશુપાલ
kanಶಿಶುಪಾಲ
kasشِشوٗپال
kokशिशुपाल
malശിശുപാലന്
marशिशुपाल
oriଶିଶୁପାଳ
panਸ਼ਿਸ਼ੁਪਾਲ
sanशिशुपालः
tamசிசுபாலன்
telశిశుపాలుడు
urdشِشُوپال , چِیدِی راج , سُونِیتھ , چیدی حکمراں

शिशुपाल

शिशुपाल n.  चेदि देश का सुविख्यात राजा, जो चेदि राजा दमघोष एवं वसुदेवभगिनी श्रुतश्रवा का पुत्र था । इस प्रकार यह कृष्ण का फुफेरा भाई, एवं पांडवों का मौसेरा भाई था [म. स. ४०.२१] ;[भा. ७.१.१७, ९.२४.४०] । इसे ‘चैद्य’ एवं ‘सुनीथ’ नामांतर भी प्राप्त थे [म. स. ३३.३५२* पंक्ति. ४ परि. १.२१.२, ३६.१३] । यह शुरू से ही अत्यंत दुष्टप्रकृति, एवं कृष्ण का प्रखर विद्वेषक था, जिसका संकेत पुराणों में इसे हिरण्यकशिपु एवं रावण का अंशावतार मान कर किया गया है [मत्स्य. ४६.६] ;[विष्णु. ४.१४.११] ;[ब्रह्म. १४.२०] ;[वायु. ९६.१५८] ;[ब्रह्मांड. ३.३१.१५९]
शिशुपाल n.  इसके स्वरूप के संबंध में एक चमत्कृतिपूर्ण कथा महाभारत में प्राप्त है, जिसके द्वारा कृष्ण से इसका जन्मजात शत्रुत्व प्रस्थापित करने का प्रयत्‍न किया गया है । जन्म से यह अत्यंत विरूप था, एवं इसके तीन नेत्र, एवं चार भुजाएँ थी । इसकी आवाज भी गर्दभ के समान थी । इसके जन्म के समय आकाशवाणी हुई थी, ‘जिस पुरुष के गोद में यह बालक देते ही, इसकी दो भुजाएँ एवं एक नेत्र लुप्त हो कर इसका विरूपत्व नष्ट हो जायेगा, उसीके हाथों शस्त्र के द्वारा इसकी मृत्यु होगी।’ इस विचित्र बालक को देखने के लिए, अन्य राजाओं एवं रिश्तेदारों की भाँति कृष्ण एवं बलराम भी उपस्थित हुए थे । उस समय, कृष्ण के इस बालक को गोद में लेते ही, इसका विरूपत्त्व नष्ट हुआ, एवं आकाशवाणी के कथनानुसार कृष्ण इसका शत्रु साबित हुआ [म. स. ४०. १-१७] । कृष्ण की फूफी श्रुतश्रवा ने अपने बालक को बचाने के लिए उससे बार-बार प्रार्थना की। उस समय कृष्ण ने उसे अभिवचन दिया, ‘शिशुपाल के सौ अपराधों को मैं क्षमा करूंगा, एवं उसके सौ अपराध पूर्ण होने पर ही मैं उसका वध करूंगा’।
शिशुपाल n.  यह शुरू से ही मगधराज जरासंध का पक्षपाती था, एवं कृष्ण से द्वेष करता था [इ. वं. २३४.१३] । इसके कृष्ण की तुलना में अधिक सामर्थ्यशाली राजा होते हुए भी, सभी लोग कृष्ण को ही अधिक मान देते थे, यह इसे बिलकुल अच्छा नहीं लगता था ।
शिशुपाल n.  इसी विद्वेष के कारण यह अनेकानेक पापकर्म एवं अनाचार करता रहा। कृष्ण जब प्राग्ज्योतिष पुर गया था, उस समय उसकी अनुपस्थिति में इसने द्वारका नगरी जलायी थी । रैवतक पर्वत पर हुए यादवों के उत्सव के समय, इसने हमला कर अनेकानेक यादवों को मारपीट कर उन्हें कैद किया था । कृष्णपिता वसुदेव के अश्वमेध यज्ञ के समय, इसने उसका अश्वमेधीय अश्व चुरा कर, यज्ञ में विघ्न उपस्थित किया था । बभु्र राजा की पत्‍नी का इसने हरण किया था, एवं अपने मामा विशालक की कन्या भद्रा पर बलात्कार किया था । रुक्मिणीस्वयंवर के समय इसने कृष्ण पर आरोप लगाया था की, कृष्ण ने रुक्मिणी को बहका कर उससे जबर्दस्ती शादी की है ।
शिशुपाल n.  कृष्ण के प्रति इसके विद्वेष का रौद्र उद्रेक युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में हुआ, जहाँ इसने कृष्ण को अग्रपूजा का मान देने के प्रस्ताव को अत्यंत कठोर शब्दों विरोध किया । इसने कहा, ‘कृष्ण एक कायर एवं अप्रशंसनीय व्यक्ति है, एवं उसकी शूरता एवं पराक्रम की जो गाथाएँ आज समाज में प्रचलित हैं, वे सारी सरासर झूठ एवं अतिशयोक्त हैं। बचपन में कृष्ण ने पूतना का वध किया, जो एक चिड़िया मात्र थी । वाल्मीक जैसा छोटा गोवर्धन पर्वत उसने उठाया, इसमें बहादुरी क्या? बछड़े, साँप, गधे को मारननेवाले को क्या तुम शूरवीर कहोंगे? रुई जैसे झाड उखाड डाले, अथवा एक आधा नाग नष्ट ही किया, तो क्या यह वीरता कही जायेगी?। रही बात कंस वध की, उसमें भी कोई शौर्य नहीं था? गौओं को चरानेवाले एक क्षुद्र व्यक्ति की तुम लोग प्रशंसा क्यों करते हो, यह मेरे समझ में नहीं आता’ [म.स.३८] । इसीं सभा में कृष्ण की स्तुति करनेवाले भीष्म से इसने कहा, ‘तुम सरासर नपुंसक हो, जो अन्य सम्राटों को छोड़ कर आज भी सभा में कृष्ण की स्तुति कर रहे हो’।
शिशुपाल n.  शिशुपाल के इन आक्षेपों को सुन कर, भीम क्रुद्ध हो कर इसे मारने के लिए दौड़ा, किन्तु भीष्म ने उसे रोंक दिया [म. स. ३९.९-१४] । कृष्ण भी इन मिथ्या आरोपों के कारण, इसकावध करना चाहता था, किन्तु अपनी फूफी को दिये वचन का स्मरण कर, वह शांत रहा। किंतु राजसूय सज्ञमंडप से बाहर आते ही शिशुपाल पुनः एक बार कृष्ण के संबंध में भलाबुरा कहने लगा। इसने कहा, ‘रुक्मिणी मेरी पत्‍नी है, एवं उसने मेरा ही वरण किया है । किंन्तु श्रीकृष्ण ने उसका हरण किया है’। शिशुपाल का यह वचन सुन कर, एवं इसके सौ अपराध पूर्ण हुए हैं, यह जान कर श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से इसका वध किया [म. स. ४२.२१] ;[भा. १०.७४] । मृत्यु के पश्चात् इसका शरीर का तेज कृष्ण की देह में विलीन हो गया ।
शिशुपाल n.  इसके धृष्टकेतु, सुकेतु, एवं शरभ नामक तीन पुत्र, एवं करेणुमती (रेणुमती) नामक एक कन्या थी । महाभारत में इसका करकर्ष नामक अन्य एक पुत्र भी दिया गया है । इसकी बहन का नाम काली था, जो भीम की पत्‍नी थी [म. आश्र. ३२.११]

शिशुपाल

कोंकणी (Konkani) WN | Konkani  Konkani |   | 
 noun  जाका कृष्णान मारिल्लो असो चेदी देशाचो एक राजा   Ex. श्री कृष्णान शिशुपालाच्या शंबर चुकींक भोगसणी दिल्ली
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
benশিশুপাল
gujશિશુપાલ
hinशिशुपाल
kanಶಿಶುಪಾಲ
kasشِشوٗپال
malശിശുപാലന്
marशिशुपाल
oriଶିଶୁପାଳ
panਸ਼ਿਸ਼ੁਪਾਲ
sanशिशुपालः
tamசிசுபாலன்
telశిశుపాలుడు
urdشِشُوپال , چِیدِی راج , سُونِیتھ , چیدی حکمراں

शिशुपाल

मराठी (Marathi) WN | Marathi  Marathi |   | 
 noun  जरासंधाचा मित्र व चेदि ह्या देशाचा राजा   Ex. कृष्णानी शिशुपालचे शंभर अपराध माफ केले.
ONTOLOGY:
पौराणिक जीव (Mythological Character)जन्तु (Fauna)सजीव (Animate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
benশিশুপাল
gujશિશુપાલ
hinशिशुपाल
kanಶಿಶುಪಾಲ
kasشِشوٗپال
kokशिशुपाल
malശിശുപാലന്
oriଶିଶୁପାଳ
panਸ਼ਿਸ਼ੁਪਾਲ
sanशिशुपालः
tamசிசுபாலன்
telశిశుపాలుడు
urdشِشُوپال , چِیدِی راج , سُونِیتھ , چیدی حکمراں

शिशुपाल

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English |   | 
शिशु—पाल  m. m. ‘child-protector’, N. of the king of the चेदिs inhabiting a country in central India, probably the same as Bundelkhand (See चेदि; he was son of दम-घोष, and is also called सुनीथ; his impiety in opposing the worship of कृष्ण is described in the सभा-पर्वन् of the महा-भारत; when युधि-ष्ठिर was about to perform a राजसूय sacrifice, numerous princes attended, and भीष्म proposed that especial honour should be paid to कृष्ण, who was also present, but शिशु-पाल objected, and after denouncing कृष्ण as a contemptible person challenged him to fight, whereupon कृष्ण struck off his head with his discus; the विष्णु-पुराण identifies this impious monarch with the demons हिरण्य-कशिपु and रावण; his death forms the subject of माघ's celebrated poem called शिशुपाल-वध)
ROOTS:
शिशु पाल

शिशुपाल

Shabda-Sagara | Sanskrit  English |   | 
शिशुपाल  m.  (-लः) The sovereign of a country in the central part of India or Chedi, opposed to KRISHṆA and slain by him: his death forms the subject of one of the Hindu epic poems, thence named Śiśupāla-Badha, by MĀGHA.
   E. शिशु a child, पाल who cherishes.
ROOTS:
शिशु पाल

Related Words

शिशुपाल   शिशुपालः   شِشوٗپال   சிசுபாலன்   శిశుపాలుడు   শিশুপাল   ଶିଶୁପାଳ   ਸ਼ਿਸ਼ੁਪਾਲ   શિશુપાલ   ಶಿಶುಪಾಲ   ശിശുപാലന്   दामघोषि   श्रौतश्रव   शैशुपाल   शैशुपालि   मिश्रदिनकर   सर्वंकषा   पंच महाकाव्यें   श्रुतश्रवा   शिशुपालहन्   अभिचैद्यम्   चैद्योपरिचर   श्रौतश्रवस्   भवदत्तः   करकर्ष   करेणुमती   चेदिराज   दमघोष   चैद्य   दंतवक्र   विशालक   सात्वती   महाकाव्य   चेदि   सुनीथ   लक्ष्मणा-माद्री   जयविजय   काली   सुकेतु   विदूरथ   शाल्व   धृष्टकेतु   जरासंध   रुक्मिणी   माघ   शरभ   भद्रा   प्रद्युम्न   बभ्रु   दम   शल्य   सोमवंश   प्रति   भीमसेन   १०   कृष्ण   रावण   હિલાલ્ શુક્લ પક્ષની શરુના ત્રણ-ચાર દિવસનો મુખ્યત   ନବୀକରଣଯୋଗ୍ୟ ନୂଆ ବା   વાહિની લોકોનો એ સમૂહ જેની પાસે પ્રભાવી કાર્યો કરવાની શક્તિ કે   સર્જરી એ શાસ્ત્ર જેમાં શરીરના   ન્યાસલેખ તે પાત્ર કે કાગળ જેમાં કોઇ વસ્તુને   બખૂબી સારી રીતે:"તેણે પોતાની જવાબદારી   ਆੜਤੀ ਅਪੂਰਨ ਨੂੰ ਪੂਰਨ ਕਰਨ ਵਾਲਾ   బొప్పాయిచెట్టు. అది ఒక   लोरसोर जायै जाय फेंजानाय नङा एबा जाय गंग्लायथाव नङा:"सिकन्दरनि खाथियाव पोरसा गोरा जायो   आनाव सोरनिबा बिजिरनायाव बिनि बिमानि फिसाजो एबा मादै   भाजप भाजपाची मजुरी:"पसरकार रोटयांची भाजणी म्हूण धा रुपया मागता   नागरिकता कुनै स्थान   ३।। कोटी      ۔۔۔۔۔۔۔۔   ۔گوڑ سنکرمن      0      00   ૦૦   ୦୦   000   ০০০   ૦૦૦   ୦୦୦   00000   ০০০০০   0000000   00000000000   00000000000000000   000 பில்லியன்   000 மனித ஆண்டுகள்   1                  1/16 ರೂಪಾಯಿ   1/20   1/3   ૧।।   
Folder  Page  Word/Phrase  Person

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP