-
वध्रिमती n. पुरंधि नामक स्त्री का नामान्तर [ऋ. ११६.१२] । अश्वियों की कृपा से इसके पति को पुनः पुरुषत्व प्राप्त हुआ था । आगे चल कर इसे हिरण्यहस्त नामक पुत्र भी उत्पन्न हुआ था [ऋ. १.११६.१३, ११७.२४, ६.६२.७, १०.३९.७, ६५.१२] । लो. तिलक के द्वारा वध्रिमती के इस कथा का अन्वयार्थ अन्य प्रकार से लगाया गया है, जिसमें उन्होंने आर्यों का मूलस्थान उत्तरध्रुव में होने के अपने सिद्धान्त का संकेत पाया है ( आर्यों का मूलस्थान, पृ. २२८ ) ।
-
वध्रि—मती f. f. a woman who has an impotent husband, [RV.]
-
VADHRIMATĪ A princess, praised in Ṛgveda. This beautiful princess got a hermaphrodite as her husband. She shed a good deal of tears and prayed to the Aśvins (Charioteers of Indra, celebrated as Gods of light and helpers) in consequence of which she got a son named Hiraṇyahasta. [Ṛgveda, Maṇḍala 1, Śūkta 116] .
Site Search
Input language: