उत्तानपाद n. स्वायंभुव मनु के शतरुपा से उत्पन्न पुत्रों में कनिष्ठ
[मत्स्य.४] । इसे सुनृता या सुनिति और सुरुचि ये दो स्त्रियां थीं । सुनीति से किर्तिवान् एवं ध्रुव तथा सुरुचि से उत्तम इस तरह इसके तीन पुत्र थे
[भा.४.८] । सुरुचि इसे बहुत प्रिय थी (ध्रुव देखिये) । स्वायंभुव मन्वंतर में प्रजापति अत्रि ने इसे दत्तक लिया था । इसे सुनृता से चार पुत्र और दो पुत्रियां हुई । उनके नाम १. ध्रुव, २. कीर्तिमान, ३. आयुष्मान्, ४. वसु तथा १. स्वरा, २. मनस्विनी
[ब्रह्मांड. २.३६.८४-९०] ; ह. वं१.२ ध्रुव देखिये ।