पर्वतको उठाना आदि आपके भारी प्रभावको देखकर समस्त गोपोंने आपको जगदीश्र्वर माना और नन्दरायसे आपकी जन्मकुण्डलीका फल पूछा ॥१॥
तब आपके पिता नन्दने स्वजन -वर्गको आपका वह प्रभाव कह सुनाया , जिसे मुनिवर गर्गाचार्यने बताया था । उसे सुनकर गोपोंका आपके प्रति पहलेसे भी अधिक अनुराग और अत्यन्त समादरका भाव बढ़ गया ॥२॥
तदनन्तर जिन्हें अपमान मिलनेसे तत्त्वका बोध हो गया था , वे देवराज इन्द्र देवलोकाकी गौ सुरभिके साथ आपके पास आये । उनका सारा गर्व गल गया था । अतः उन्होंने अपने मणिमय मुकुटसे आपके चरणारविन्दका स्पर्श करके स्तवन किया ॥३॥
उस समय सुरभि देवीने स्नेहके कारण झरते हुए अपने दूधसे आपका अभिषेक किया और गौओंके इन्द्रके रूपमें आपका नाम ‘गोविन्द ’ रखा । इन्द्रने भी अत्यन्त प्रसन्न होकर ऐरावतके द्वारा लाये गये आकाशगङ्गाके जलसे आपका अभिषेक किया ॥४॥
त्रिभुवनके स्वामी आप गोकुल -पतिका इस प्रकार अभिषेक होनेपर वह गोपोंका बाड़ा —— आपके प्रभावसे उस लक्ष्मीको प्राप्त हुआ , जो स्वर्ग और वैकुण्ठमें भी अलभ्य है ॥५॥
एक दिन आपके पिता नन्दजी प्रातःकाल स्नान करनेके लिये जब यमुनाजीके जलमें प्रविष्ट हुए , तब वरुणका एक सेवक उन्हें अपनी पुरीमें पकड़ ले गया । तब कारणवशात् मनुष्यरूप धारण करनेवाले आप उन्हें ले आनेके लिये वरणु देवताकी नगरीमें गये ॥६॥
वहॉं जलाधिपति वरुण बड़े वेगसे उठकर आपका उत्कृष्ट पूजन किया । फिर आप अपने पिताको साथ लेकर तत्काल अपने घर लौट आये वहॉं आनेपर पिताने आपके चरित्रका आत्मीय गोपजनोंके समक्ष वर्णन किया ॥७॥
विष्णो ! तब ‘आप साक्षात् श्रीहरि हैं ’— ऐसा निश्र्चय करके इन गोपोंके मनमें आपके धामको देखनेकी तृष्णा बढ़ गयी । यह देख आपने उन सबको अपना वह परमधाम दिखाया , जो दूसरोंके लिये दुर्लभ हैं ॥८॥
भूमन् ! उच्छलित परमान्द -रसके प्रवाहसे परिपूर्ण उस कैवल्यमहासागरमें वे गोपसमूह चिरकालतक डूबे रहे । फिर आपने ही उन्हें वहॉंसे उत्थापित किया ॥९॥
देव ! आपने दुसरे किस अवतारमें इस तरह हाथपर रखे हुए वेरके समान अपना अलभ्य परमपद भक्तजनोंको दिखलाया था । अतः इस भूतलपर गोपरूपधारी आप साक्षात् परमात्मा ही हैं । पवनपुरनिवासी प्रभो ! मेरी रोगोंसे रक्षा कीजिये ॥१०॥