तर्पण-प्रयोग-विधि
प्रस्तुत पूजा प्रकरणात भिन्न भिन्न देवी-देवतांचे पूजन, योग्य निषिद्ध फूल यांचे शास्त्र शुद्ध विवेचन आहे.
तर्पण-प्रयोग-विधि
गायत्रीमन्त्रसे शिखा बाँधकर तिलक लगाकर प्रथम दाहिनी अनामिकाके मध्य पोरमें दो कुशों और बायी अनामिकामें तीन कुशोंकी पवित्री धारण कर ले। फ़िर हाथमें त्रिकुश, यव, अक्षत और जल लेकर निम्नलिखित संकल्प पढे-
अद्य श्रुतिस्मृतिपुराणोक्तफ़लप्राप्त्यर्थ देवर्षिमनुष्यपितृतर्पणं करिष्ये।
आवाहन-इसके बाद ताँबेके पात्रमें जल और चावल डालकर त्रिकुशको पूर्वाग्र रखकर उस पात्रको दाये हाथमें लेकर बाये हाथसे ढककर नीचे लिखा मन्त्र पढकर देव-ऋषियोंका आवाहन करे।
आवाहन-मन्त्र-
ब्रह्मादय: सुरा: सर्वे ऋषय: सनकादय:।
आगच्छन्तु महाभागा ब्रह्माण्डोदरवर्तिन:॥
N/A
References : N/A
Last Updated : December 02, 2018
TOP