संक्रान्तिव्रत - महाजया संक्रान्तिव्रत

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


महाजया संक्रान्तिव्रत

( ब्रह्मपुराण ) - किसी महीनेकी कोई भी संक्रान्ति यदि शुक्लपक्षकी सप्तमी और रविवारको हो तो वह ' महाजया ' २ सूर्यमूर्तिको अथवा पूर्वप्रतिष्ठित सूर्य - प्रतिमाको स्थापित करके गौके घी और दूधसे पूर्ण स्त्रान कराये तथा पञ्चोपचार पूजन करके सोपवास जप, तप, अश्वमेधादिके समान फल होता है और व्रत करनेवालेको सूर्यलोककी प्राप्ति होती हैं ।

शुक्लपक्षे तु सप्तम्यां यदा संक्रमते रविः ।

महाजया तदा सा वै सप्तमी भास्करप्रिया ॥ ( ब्रह्मपुराण )

N/A

References : N/A
Last Updated : January 02, 2002

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP