Dictionaries | References

प्रद्योत

   { pradyōtḥ, pradyota }
Script: Devanagari

प्रद्योत     

Puranic Encyclopaedia  | English  English
PRADYOTA I   A Yakṣa. He was a member of the court of Kubera. [Śloka 15, Chapter 10, Śānti Parva] .
PRADYOTA II   The first king of the dynasty of Pradyota. He was the son of a king called Śunaka. Pradyota is referred to as Śunakaputra in Vāyu Purāṇa. Kṣemaka alias Śunaka father of Pradyota was killed by Mlecchas (a barbarous tribe). To avenge the death of his father Pradyota under the advice of Nārada decided to conduct a Mleccha Yajña and for that purpose dug a Yajñakuṇḍa seventeen miles long and seventeen miles wide. The Yajña started and in that Yajṅa different kinds of Mlecchas were burnt to death. From then onwards Pradyumna got the name ‘Mlecchahantā’ (killer of Mlecchas). [Bhaviṣya Purāṇa] .

प्रद्योत     

प्रद्योत n.  कुबेरसभा का एक यक्ष [म.स.१०.१५]
प्रद्योत II. n.  (प्रद्योत. भविष्य.) प्रद्योत वंश का प्रथम राजा, जो शुनक का पुत्र था । वायु में इस सुनीक का पुत्र कहा गया है । इसका पिता शुनक सूर्यवंश का अंतिम राजा रिपुंजय अथवा अरिंजय राजा का महामात्य था । उसने रिपुंजय राजा का वध कर, राजगद्दी पर अपने पुत्र प्रद्योत को बिठाया, जिससे आगे चल कर प्रद्योत राजवंश की स्थापना हुयी । भविष्य में इसे क्षेमक का पुत्र कहा गया है, एवं इसे ‘म्लेच्छहंता’ उपाधि दी गयी है [भवि.प्रति.१.४] । इसके पिता क्षेमक अथवा शुनक का म्लेच्छों ने वध किया । अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए, नारद के सलाह से इसने ‘म्लेच्छयज्ञ’ आरम्भ किया । उस यज्ञ के लिए इसने सोलह मील लम्बा एक यज्ञ-कुंण्ड तैयार किया । पश्चात्, इसने वेदमंत्रों के साथ निम्नलिखित म्लेच्छ जातियों को जला कर भस्म कर दियाः---हारहूण, बर्बर, गुरुंड, शक, खस, यवन, पल्लव, रोमज, खरसंभव द्वीप के कामस, तथा सागर के मध्यभाग में स्थित चीन के म्लेच्छ लोग । इसी यज्ञ के कारण इसे ‘म्लेच्छहंता’ उपाधि प्राप्त हुयी ।
प्रद्योत II. n.  प्रद्योत के राजवंश में कुल पॉंच राजा हुए, जिनके नाम क्रम से इस प्रकार थेः---प्रद्योत, पालक, विशाखयूप, जनक (अजक), तथा नंदवर्धन (नंदिवर्धन अथवा वर्तिवर्धन) । इन सभी राजाओं ने कुल एक सौ अडतीस वर्षों तक राज्य किया [भा.१२.१] ;[विष्णु.४.२२.२४] ;[वायु.९९.३११-३१४] । इस वंश का राज्यकाल संभवतः ७४५ ई. पू. से ६९० ई. पू. के बीच माना जाता है । उक्त राजाओं के नाम सभी पुराणों में एक से मिलते है । जनक तथा नंदवर्धन राजाओं के नामांतर केवल वायु में प्राप्त है ।

प्रद्योत     

A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit  English
प्र-द्योत  m. m. radiance, light, [ŚBr.]
ROOTS:
प्र द्योत
a ray of , [L.]
N. of a यक्ष, [MBh.]
of a king of मगध and founder of a dynasty, [VP.] ; [Kathās.]
of a king of उज्जयिनी and other princes, [Lalit.]
Priyad, [BhP.]

प्रद्योत     

प्रद्योतः [pradyōtḥ]   1 Irradiating, lighting, illuminating.
Splendour, light, lustre.
A ray of light.
 N. N. of a king of Ujjayinī, whose daughter Vatsa married; प्रद्योतस्य प्रियदुहितरं वत्सराजोऽत्र जह्रे [Me.32.] (considered as an interpolation by Malli.); [Ratn.1.1.]

प्रद्योत     

Shabda-Sagara | Sanskrit  English
प्रद्योत  m.  (-तः)
1. A ray of light.
2. Light, lustre.
3. Lighting, illumin- ing.
4. The name of a king of Ujjayinī but considered to be spurious by Mallinātha.
E. प्र excess, and द्योत shining.
ROOTS:
प्र द्योत

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP