लीलावती n. कोसल देश के ध्रुवसंधि राजा के दो पत्नियों में से एक । इसके पुत्र का नाम शत्रुजित् था ।
लीलावती II. n. रत्न नगरी के मयूरध्वज राजा की पत्नी । इसे कुमुद्वती नामांतर भी प्राप्त था । इसके पुत्र का नाम ताम्रध्वज था ।
लीलावती III. n. साधु वैश्य की पत्नी, जिसका जीवनचरित्र ‘सत्यनारायण माहात्म्य’ की कथा में प्राप्त है । सत्यनारायण व्रत की पूर्ति न करने के कारण, इसे अनेकानेक कष्ट सहने पडे ।
लीलावती IV. n. वीर राजा की कन्या, जिसका अविक्षित राजा ने हरण किया था
[मार्कं. ११९.१७] ।
लीलावती V. n. एक वेश्या, जिसका राधाष्टमी का व्रत करने के कारण उद्धार हुआ था
[पद्म. ब्र.७] ।
लीलावती VI. n. एक वेश्या, जिसने पुष्करक्षेत्र में चतुर्दशी के दिन लवणाचल एवं सुवर्णवृक्ष की पूजा कर उन्हें ब्राह्मणों को दान में दिया था । इस पुण्यकर्म के कारण, मृत्यु की पश्चात् इसे शिवलोक की प्राप्ति हुई
[पद्म. सृ. २१]