Dictionaries | References

दंतवक्र

   
Script: Devanagari

दंतवक्र

दंतवक्र n.  करुष-देश का राजा । यह वृद्धशर्मन् तथा श्रुतदेवी का पुत्र था । कलिंगराज चित्रांगद की कन्या के स्वयंवर में यह उपस्थित था [म.शां.४.६]द्रौपदी स्वयंवर में, लक्ष्यवेध का असफल प्रयत्न इसने किया था । वहॉं इसका वक्र नाम से निर्देश [म.आ.१८२४] । पांडवों के राजसूययज्ञ के समय, दक्षिण दिग्विजय में सहदेव ने इसे जीता था [म.स.२८.३.भा.९.२४.३७] । भारतीययुद्ध में इसे पांडवों की ओर से रण-निमंत्रण दिया गया था [म.उ.४.२२]शिशुपाल, शाल्व, सौभ, विदूरथ के बाद, कृष्ण ने इसका वध किया [भा.१०.७८.१३] ; जयविजय देखिये ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP