|
यशोधरा n. विरोचन दैत्य की कन्या, जो त्वष्ट्ट की पत्नी थी । इसे ‘वैरोचनी यशोधरा’ एवं ‘रचना’ नामान्तर भी प्राप्त थे । इसे त्वष्ट्ट से निम्नलिखित दो पुत्र उत्पन्न हुये थेः यशोधरा (बौद्ध कालीन) n. गौतमबुद्ध की पत्नी, जो राहुल की माता थी । इसे भद्रकच्छा, बिंबादेवी, बिंबासुंदरी, सुभद्रका एवं राहुलमाता आदि नामान्तर भी प्राप्त थे । कई अभ्यासकों के अनुसार, इसका सही नाम बिंबा था, एवं इसके बाकी सारे नाम उपाधिस्वरुप थे । इसका एवं गौतम बुद्ध का जन्म दिन एक ही था । सोलह साल की आयु में इसका गौतम बुद्ध से विवाह हुआ था । गौतम बुद्ध के द्वारा बौद्ध धर्म की स्थापना किये जाने के पश्चात्, इसने भी बौद्धधर्म की दीक्षा ली (गौतम बुद्ध देखिये) । यशोधरा II. n. त्रिगर्तराज की कन्या, जो पूरुवंशीय सम्राट हस्तिन् की पत्नी थी । इसके पुत्र का नाम विकुंठन था । पाठभेद-‘यशोदा’।
|