स्तुति श्रीनाथजी की
इस अति पुनीत श्री अनन्त व्रत कथा के अनुष्ठान ही से समस्त पापों का विनाश होता है और मनुष्य सुख तथा समृद्धि को प्राप्त होता है ।
श्रीनाथ ! बुलाओ मुझको भी नाथद्वारा
चरणों में रखलो मुझको देकर कृपा सहारा ॥ टेर ॥
है मोहजालमिथ्या अब तक फँसा था जिसमें ।
अब मैं समझ सका हूँ संसार एक कारा ॥१॥
झूँठे गृहस्थ सुख में होकर प्रसन्न मैंने ।
सत्यसौख्य के विधाता भगवान् तुम्हें विसारा ॥२॥
सब स्वार्थ के सगे हैं कोई नहीं है अपना ।
परमार्थ विघ्नकारक हैं बन्धु पुत्र दारा ॥३॥
सेवक तुम्हारा ’धरणीधर’ दीन बिचारा ॥
दो भक्ति भीख इसको सत्संग आदि द्वारा ॥४॥
N/A
References : N/A
Last Updated : January 06, 2008

TOP