वत्सद्वादशी
( व्रतोत्सव ) -
इसमें भाद्रपद कृष्ण द्वादशीको मध्याह्नसे पहले गोवत्सका पूजन करके ( उनको पहले दिनके भिगोकर उगाये बेलिसे उसको सुशोभित करते हैं । व्रतवाली स्त्रियोंकी भोजन - सामग्रीमें मूँग, मोठ और बाजरेका ही प्राधान्य होता है । इसमे दूध, दही या घी ( गौका नहीं ) भैंसका बर्तते हैं ।