रामज्ञा प्रश्न - तृतीय सर्ग - सप्तक २

गोस्वामी तुलसीदासजीने श्री. गंगाराम ज्योतिषीके लिये रामाज्ञा-प्रश्नकी रचना की थी, जो आजभी उपयोगी है ।


सुभट सहस चौदह सहित भाइ काल बस जानि ।

सूपनखा लंकहि चली असुभ अमंगल खानि ॥१॥

चौदह सहस्त्र उच्च कोटिके योद्धा राक्षसोंसहित भाइयों ( खर - दूषण ) को कालवश हुआ ( मरा ) जानकर अशुभ और अमंगलोंकी खान शूर्पणखा लंकाके लिये प्रस्थित हुई ॥१॥

( प्रश्‍न-फल अशुभ है । )

बसन सकल सोनित समल, बिकट बदन गत गात ।

रोवति रावन की सभाँ, तात मात हा भ्रात ॥२॥

उस ( शूर्पणखा ) के सब वस्त्र रक्तसे लथपथ हैं, भयंकर मुख है और अंग ( नाक - कान ) कटे हैं । रावणकी सभामें वह 'हाय बाप! हाय मैया! हाय भैया !'कहकर रो रही है ॥२॥

प्रश्‍न - फल अशुभ है । )

काल कि मुरति कालिका कालराति बिकराल ।

बिनु पहिचाने लंकपति सभा सभय तेहि काल ॥३॥

कालकी मूर्ति, कालिका अथवा कालरात्रिके समान भयंकर उसे ( शूर्पणखाको ) पहिचान न सकनेके कारण उस समय रावणकी सभाके लोग भयभीत हो गये ॥३॥

( प्रश्‍न-फल अनिष्ट है । )

सूपनखा सब भाँति गत असुभ अमंगल मूल ।

समय साढ़साती सरिस नृपहि प्रजहि प्रतिकूल ॥४॥

शनैश्चरकी साढे़ सात वर्षकी दशाके समान सब प्रकारसे अशुभ और अमंगलकी जड़ शूर्पणखा राजा रावण तथा उसकी प्रजाके लिये प्रतिकूल ( विपत्ति लानेवाली ) बनकर ( लंका ) पहूँची ॥४॥

( प्रश्‍न - फल राजा - प्रजा सबके लिये अनिष्टसूचक है । )

बरबस गवनत रावनहि असगुन भए अपार ।

नीचु गनत नहिं मीचु बस मिलि मारीच बिचार ॥५॥

हठपूर्वक ( पत्र्चवटीकी ओर ) जाते समय रावणको अपार ( बहुत अधिक ) अपशकुन हुए; किंतु मृत्युवश हुआ वह नीच उनको गिनता ( समझता ) नहीं, मारीचसे मिलकर ( सीताहरणका ) विचार करता है ॥५॥

( प्रश्‍न - फल अनिष्ट है । )

इत रावन उत राम कर मीचु जानि मारीच ।

कनक कपट मृग बेस तब कीन्ह निसाचर नीच ॥६॥

इधर रावण और उधर श्रीरामके हाथों दोनों ओर मृत्यु ( निश्चित ) समझकर नीच राक्षस मारीचने तब स्वर्णमृगका कपटमय रूप बनाया ॥६॥

( प्रश्‍न - फल अशुभ है । )

पंचबटी बट बिटप तर सीता लखन समेत ।

सोहत तुलसीदास प्रभु सकल सुमंगल देत ॥७॥

तुलसीदासजी कहते हैं कि पंचवटीमें एक वटवृक्षके नीचे श्रीजानकीजी तथा लक्ष्मणजीके साथ प्रभु शोभित हैं, वे समस्त मंगल ( शुभ- फल ) प्रदान करते हैं ॥७॥

( प्रश्‍न - फल शुभ है । )

N/A

References : N/A
Last Updated : January 22, 2014

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP